दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सुष्मिता सेन ने शेयर किया आर्या-2 का मोशन पोस्टर, हाथ में पिस्तौल लेकर दिखीं एक्ट्रेस - सुष्मिता सेन के हाथ में पिस्तौल

अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने अपने इंस्टाग्राम पर आर्या-2 का मोशन पोस्टर शेयर किया है. इस पोस्टर में सुष्मिता कातिलाना अंदाज में दिखाई दे रही है.

सुष्मिता सेन
सुष्मिता सेन

By

Published : Nov 24, 2021, 2:21 PM IST

हैदराबाद:सुष्मिता सेन की फेमस वेब सीरीज 'आर्या' का दूसरा सीजन रिलीज होने को तैयार है. हाल ही में सुष्मिता सेन ने अपने इंस्टाग्राम पर आर्या-2 का मोशन पोस्टर का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सुष्मिता हेलीकॉप्टर में बैठे बंदूक लेकर दिखाई दे रही है. इस दौरान सुष्मिता ने सफेद रंग की साड़ी कैरी किया है. अभिनेत्री ने मोशन पोस्टर इंस्टाग्राम पर शेयर कर कैप्शन में लिखा- ट्रेलर कमिंग. आर्या-2. शेरनी आ रही है, सबको बताएं,और शेयर करे, हॉटस्टार स्पेशल्स आर्या सीजन 2 का ट्रेलर कल रिलीज होगा.

वेब सीरीज 'आर्या 2' में सुष्मिता सेन के किरदार के कुछ शेड्स निर्देशक राम माधवानी ने बनाए हैं .निर्देशक राम माधवानी का भी डिजिटल डेब्यू है. उनकी एक फिल्म 'धमाका' हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है.

आर्या में सुष्मिता सेन ने सह-कलाकार चंद्रचूर सिंह, सिकंदर खेर, विकास कुमार, जयंत कृपलानी है. पांच साल बाद आर्या को लेकर सुष्मिता वापस आ रही है. शो में सुष्मिता को बतौर एक अच्छी मां और उनके संघर्षों को तक की यात्रा को दिखाया गया है. मोशन वीडियो देखकर ऐसा लगता है कि सुष्मिता आर्या-2 में अपने पति का बदला लेगीं.

अंतरराष्ट्रीय एमी पुरस्कार में भारत को मिली निराशा

ओवर द टॉप (ओटीटी) मंच 'डिज्नी+हॉटस्टार' की सीरीज 'आर्या' को सर्वश्रेष्ठ ड्रामा की श्रेणी में नामित किया गया था. हालांकि, इस श्रेणी में इज़राइल की सीरीज 'तेहरान' को पुरस्कार से नवाजा गया.

ये भी पढ़ें:KPYCC ने कंगना रनौत और अजीत भारती के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई

सुष्मिता सेन को 1994 में मिस यूनिवर्स का ताज पहनाया गया था. उन्होंने 1996 की फिल्म दस्तक से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की. उन्होंने बीवी नंबर 1, डू नॉट डिस्टर्ब, मैं हूं ना, मैंने प्यार क्यूं किया और तुमको ना भूल पाएंगे और नो प्रॉब्लम जैसी फिल्मों काफी चर्चित रही है.

ये भी पढ़ें:Emmy Awards 2021 में नॉमिनेट हुए नवाजुद्दीन सिद्दीकी और वीर दास

ABOUT THE AUTHOR

...view details