दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

नहीं रहीं 'बालिका वधू' की 'दादी सा', 75 की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से सुरेखा सीकरी का हुआ निधन - surekha sikri passes away

अभिनेत्री सुरेखा सीकरी के मैनेजर ने बताया ''हार्ट अटैक आने से आज सुबह सुरेखा सीकरी का 75 साल की उम्र में निधन हो गया. दूसरी बार ब्रेन स्ट्रोक की वजह से वो बीमार चल रही थीं.

surekha sikri passes
नहीं रहीं 'बालिका वधू' की 'दादी सा

By

Published : Jul 16, 2021, 10:35 AM IST

Updated : Jul 16, 2021, 11:23 AM IST

हैदराबाद : टेलीविजन की अदाकारा सुरेखा सिकरी का 75 साल की उम्र में निधन हो गया. सुरेखा के मैनेजर ने बताया कि उनका निधन हार्ट अटैक से हुआ है. हालांकि अभिनेत्री लंबे समय से बीमार चल रही थीं. साल 2020 में उन्हें ब्रेन स्ट्रोक भी हुआ था. सुरेखा सिकरी को तीन बार नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है. सुरेखा सिकरी ने बधाई हो और बालिका वधु जैसी कई हिट और पॉपुलर फिल्मों, सीरियल में यादगार रोल निभाए हैं.

75 की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से सुरेखा सिकरी का हुआ निधन

कोरोना के दौर में सुरेखा को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. उनके पास कई महीनों तक काम भी नहीं था, पहले तो कोरोना के लॉकडाउन की वजह से शूटिंग रोकनी पड़ी और जब शूटिंग शुरू भी हुई तो बुजुर्ग कलाकारों को शूटिंग से दूर रहने की गाइडलाइन जारी की गई. जिसकी वजह सुरेखा को आर्थिक तंगीं का भी सामना करना पड़ा था.

सुरेखा ने अपने करियर की शुरुआत थियेटर से की थी. उसके बाद उन्होंने टेलीविजन और फिल्मों का रुख किया. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1978 में पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म 'किस्सा कुर्सी का' से की थी. उनको तीन बार बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला.

उत्तर प्रदेश की रहने वाली सुरेखा ने एनएसडी से ग्रेजुएशन किया था. उन्हें 1989 में संगीत नाट्य अकादमी का अवॉर्ड भी मिला था. सुरेखा को कलर्स के शो बालिका बधु में कल्याणी देवी के किरदार के लिए भी हमेशा याद किया जाएगा.

ये भी पढ़ें :Birthday Special : ये भगोड़ी दुल्हन गजब है! चार नहीं 6 फिल्मों में छोड़कर भागी हैं शादी का मंडप

एक अंग्रेजी खबर से बात करते हुए सुरेखा सिकरी के मैनेजर ने बताया ''हार्ट अटैक आने से आज सुबह सुरेखा सिकरी का 75 साल की उम्र में निधन हो गया. दूसरी बार ब्रेन स्ट्रोक की वजह से वो बीमार चल रही थीं. अपने आखिरी वक्त में सुरेखा सिकरी अपने परिवार के साथ थीं. उनका परिवार दुख की इस घड़ी में अपने लिए प्राइवेसी चाहता है. ओम साईं राम.''

सुरेखा सिकरी के पिता एयरफोर्स में थे और उनकी मां अध्यापक थीं. उनकी शादी Hemant Rege से हुई थी जिससे उनका एक बेटा राहुल सिकरी हैं. राहुल सिकरी मुंबई में हैं और आर्टिस्ट हैं. अभिनेता नसीरुद्दीन शाह रिश्ते में सुरेखा सिकरी के बहनोई लगते हैं. सुरेखा की बहन मनारा सिकरी ने नसीरुद्दीन की पहली शादी हुई थीं.

Last Updated : Jul 16, 2021, 11:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details