हैदराबाद: साउथ सुपरस्टार रामचरण ने एक और शानदार गाड़ी खरीदी हैं. ये कार मर्सिडीज-बेंज मेबैक GLS600 है. बता दें कि रामचरण की ये गाड़ी भारत में पहला कस्टमाइज वर्जन है. साउथ सिनेमा के सुपरस्टार राम चरण के पास गाड़ियों का अच्छा खासा कलेक्शन है, जिसमें एस्टन मार्टिन वी 8 वैंटेज, रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी, रोल्स रॉयस फैंटम और मर्सिडीज बेंज जीएल 350 शामिल हैं.
उनके इस रॉयल कलेक्शन में अब एक और गाड़ी जुड़ चुकी है. इस गाड़ी की कीमत 4 करोड़ रुपए बताई जा रही है. अपनी इस गाड़ी के साथ पोज करते हुए रामचरण ने तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की. यह गाड़ी सुपरस्टार राम चरण ने रविवार को खरीदी थी. पोज देने के बाद रामचरण अपनी नई गाड़ी में ड्राइविंग का आनंद लेते हुए नजर आए.
वर्क्र फ्रंट की बात करें, तो राम चरण जल्द ही फिल्म आरआरआर में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का निर्देशन एसएस राजमौली कर रहे हैं. फिल्म में राम चरण के साथ जूनियर एनटीआर नजर आएंगे.