हैदराबाद:बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस सनी लियोनी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं. सनी फैंस के साथ अपनी हॉट तस्वीरें और बच्चों के साथ मस्ती भरे पल का वीडियो अक्सर शेयर करती रहती हैं. सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी तगड़ी हैं. हाल ही में उन्होंने एक तस्वीर फैंस के साथ शेयर की है.जिसमें वो घर की बालकनी में अपना परफेक्ट फिगर दिखाते हुए पोज देती नजर आ रही हैं.
दरअसल, सनी ने इसी साल मार्च में अपना नया घर लिया है, और इसी घर की छत पर अब उनका सेक्सी अवतार देखने को मिला है. बता दें कि सनी घर के छत पर बने एक स्विमिंग पूल में खड़ी दिखाई दे रही हैं. तस्वीर में उन्होंने स्विमसूट पहना हुआ है और अपनी बाहों को खोलते हुए पोज दे रही हैं.
ये तस्वीर सनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. इसके साथ उन्होंने एक खास कैप्शन भी लिखा है. उन्होंने लिखा, ‘और मुंबई में अच्छे मौसम की शुरुआत. घर में स्वर्ग का एक टुकड़ा पाकर खुद को धन्य मानती हूं.‘ वहीं फैंस भी सनी की इस तस्वीर पर खूब प्यार लुटा रहे हैं. कुछ ही देर में इस पर लाखों लाइक्स भी आ चुके हैं.
बता दें कि सनी का यह आलीशान घर मुंबई के अंधेरी वेस्ट में अटलांटिस बिल्डिंग की 12वीं मंजिल पर है. रिपोर्ट की मानें तो इस घर की कीमत करीब 16 करोड़ रुपये है. घर में प्रवेश की कुछ तस्वीरें भी सनी ने फैंस के साथ शेयर की थी. जिनमें वो अपने पति डेनियल वेबर की गोद में नजर आई थीं. फैंस को सनी का गृह प्रवेश वाला ये अंदाज बहुत पसंद आया था.