हैदराबाद:अभिनेत्री सनी लियोनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. ऐसे में एक्ट्रेस अपनी कई तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं. सनी अक्सर अपने परिवार और बच्चों की तस्वीरें शेयर करती हैं. अब हाल ही में सनी ने अपनी बेटी के बर्थडे की तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें उनका पूरा परिवार साथ बैठा नजर आ रहा है. इन तस्वीरों को शयेर करते हुए सनी ने बेटी के लिए प्यार सा नोट लिखकर उन्हें सबसे स्पेशल बताया है.
सनी लियोनी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए ये तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में सनी लियोनी, उनके पति डेनियल वेबर और तीनों बच्चे नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सनी ने कैप्शन में लिखा, 'हैप्पी बर्थडे मेरी स्पेशल बेबी गर्ल निशा वेबर! आज तुम 6 साल की हो गई हो और मैं इस पर यकीन नहीं कर पा रही हूं! तुम सच में बड़ी हो गई हो. तुम्हारे पापा और मैं तुम्हें बहुत से भी बहुत ज्यादा प्यार करते हैं. तुम हमारे जीवन की रोशनी हो. हम तुमसे बहुत प्यार करते हैं बेबी गर्ल।'
सनी ने एक तस्वीर और शेयर की है. जिसमें सनी लियोनी का पूरे परिवार और उनका स्टाफ सभी लगो नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए सनी ने कैप्शन में लिखा, 'और यही वजह है कि हमारा परिवार इतना लकी क्यों है. आप सभी मेरे और मेरे बच्चों के जीवन पर हर रोज किसी ना किसी तरह से प्रभाव डालते हैं. आप सभी से बहुत प्यार करती हूं।' वही, सनी के फैंस उनकी बेटी निशा के ऊपर ढेर सारा प्यार बरसा रहे हैं.