हैदराबाद : बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. बिजी शेड्यूल के बाद भी एक्ट्रेस फैंस के लिए सोशल मीडिया पर वक्त निकालना नहीं भूलती हैं. सनी लियोन ने अपने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें शूटिंग सेट पर उनके सहयोगी उनको खाना ऑफर नहीं कर रहे हैं और खुद मजे से खा रहे हैं. ये सब देख सनी लियोन को गुस्सा आ जाता है और वो हाथों में बंदूक लेकर अपने सहयोगियों के पास पहुंच जाती हैं. एक्ट्रेस का यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.
सनी लियोन ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में सनी बोलती दिख रही हैं कि शूटिंग के बाद थक जाते हैं और ये लोग खुद खाना खा रहे हैं और मुझे पूछ भी नहीं रहे हैं. देखो कितना झेलना पड़ता है मुझे. बता दें कि सनी लियोन ने इस वीडियो को मजाकिया तौर पर पोस्ट किया है. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है: 'जब आप काम कर रहे होते हैं और ये लोग बस खा रहे होते हैं.' वही सनी के फैंस उनके वीडियोज पर लाइक्स व कमेंट की झड़ी लगा दिए है.