दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'83' में रणवीर को देखने गया था, लेकिन सिर्फ कपिल देव नजर आए : सुनील शेट्टी

24 दिसंबर को रिलीज होने वाली फिल्म '83' इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के साथ फिल्म के मेकर्स भी प्रमोशन में लगे हैं. फिल्म के ट्रेलर को पहले ही दर्शकों से भरपूर प्यार मिल रहा है. फिल्म में रणवीर सिंह कपिल देव की भूमिका में नजर आएंगे.

Ranveer Singh
रणवीर सिंह

By

Published : Dec 21, 2021, 4:58 PM IST

हैदराबाद: अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की अपनी अपकमिंग फिल्‍म '83' को लेकर चर्चा में हैं. यह फिल्म 1983 में भारत की क्रिकेट व‍िश्‍वकप जीत पर आधार‍ित है. जिसमें रणवीर क्रिकेटर कपिल देव (kapil dev) की भूम‍िका में नजर आने वाले हैं. हाल ही में सुनील शेट्टी ने रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म '83' देखी, जिस पर उन्होंने प्रतिक्रिया दी है.

सुनील शेट्टी ने ट्विटर पर फिल्म '83' को लेकर अपनी राय व्यक्त की है, जिसकी काफी चर्चा हो रही है. उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म देखने के बाद उनकी आंखों में आंसू थे और उनके अंदर भावनाओं का सैलाब उमड़ पड़ा था. उन्होंने लिखा, '83 में रणवीर सिंह को देखने गया था, लेकिन उन्हें स्पॉट नहीं कर पाया. पर्दे पर सिर्फ कपिल देव थे. इनक्रेडिबल ट्रांसफॉर्मेशन मैं स्तब्ध हूं. अभी तक कांप रहा हूं और आंखें नम हैं.'

अभिनेता ने आगे लिखा, 'पूरा विश्वास यह वही है, कबीर खान की अच्छाई. उनकी कहानी, सीन्स और किरदारों की शक्ति में विश्वास. मेरी दिल जीत लिया. पूरी तरह से व्यक्तिगत कहानी है, लेकिन आंसू असली है.'

ये भी पढ़ें:लोगों को पसंद आया फिल्म 83 का ट्रेलर, रणवीर सिंह ने फैंस को किया धन्यवाद

24 दिसंबर को रणवीर सिंह की फिल्म '83' पूरी दुनिया में थियेटर्स में रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया है. जिसमें दीपिका पादुकोण भी नज़र आने वाली हैं. उन्होंने कपिल देव की वाइफ रोमी का किरदार निभाया है. इनके अलावा फिल्म में ताहिर राज भसीन, हार्डी संधू, साहिल खट्टर, एम्मी विर्क, पंकज त्रिपाठी और साकिब सलीम सहित कई कलाकार नज़र आएंगे.

ये भी पढ़ें:कपिल देव के जीवन पर बनी फिल्म '83' की रिलीज डेट घोषित

ABOUT THE AUTHOR

...view details