हैदराबाद: अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की अपनी अपकमिंग फिल्म '83' को लेकर चर्चा में हैं. यह फिल्म 1983 में भारत की क्रिकेट विश्वकप जीत पर आधारित है. जिसमें रणवीर क्रिकेटर कपिल देव (kapil dev) की भूमिका में नजर आने वाले हैं. हाल ही में सुनील शेट्टी ने रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म '83' देखी, जिस पर उन्होंने प्रतिक्रिया दी है.
सुनील शेट्टी ने ट्विटर पर फिल्म '83' को लेकर अपनी राय व्यक्त की है, जिसकी काफी चर्चा हो रही है. उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म देखने के बाद उनकी आंखों में आंसू थे और उनके अंदर भावनाओं का सैलाब उमड़ पड़ा था. उन्होंने लिखा, '83 में रणवीर सिंह को देखने गया था, लेकिन उन्हें स्पॉट नहीं कर पाया. पर्दे पर सिर्फ कपिल देव थे. इनक्रेडिबल ट्रांसफॉर्मेशन मैं स्तब्ध हूं. अभी तक कांप रहा हूं और आंखें नम हैं.'
अभिनेता ने आगे लिखा, 'पूरा विश्वास यह वही है, कबीर खान की अच्छाई. उनकी कहानी, सीन्स और किरदारों की शक्ति में विश्वास. मेरी दिल जीत लिया. पूरी तरह से व्यक्तिगत कहानी है, लेकिन आंसू असली है.'