मुंबई : अभिनेता सुनील शेट्टी की बिल्डिंग को सील कर दिया गया है. वह मुंबई स्थित पृथ्वी अपार्टमेंट्स बिल्डिंग में रहते है. सुनील शेट्टी अपनी पत्नी माना शेट्टी, बेटी अथिया शेट्टी और बेटे अहान शेट्टी के साथ यहीं रहते हैं. बिल्डिंग दक्षिणी मुंबई के अल्टामाउंट रोड पर स्थित है.
कोविड-19 के चलते लिया गया एक्शन
बिल्डिंग में कोरोना के कई मामले सामने आने के बाद बीएमसी ने यह कदम उठाया है. नियम के मुताबिक, किसी भी बिल्डिंग में पांच कोरोना केस मिलने पर उसे सील किया जाएगा.वही, बीते 24 घंटे में मुंबई में कोरोना के 8,535 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 6,013 लोग डिस्चार्ज हुए और 156 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई है.
सुनील शेट्टी की मुंबई स्थिति बिल्डिंग सील परिवार सुरक्षित
बीएमसी एसिस्टेंट कमिश्नर प्रशांत गायकवाडी ने बताया कि सुनील शेट्टी और उनका पूरा परिवार सुरक्षित है. बता दें कि मुंबई में पिछले कुछ दिनों में कोरोना केस की संख्या में बढ़ोत्तरी देखी गई है. ऐसे में बीएमसी पूरे एक्शन मोड में है।