दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

शाहरुख खान की लाडली सुहाना ने 'रेड एंग्री इमोटिकॉन' के साथ शेयर की अपनी BTS फोटो - suhana khan share bts photo

हाल ही में सुहाना खान ने अपने इस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है. हालांकि मजेदार बात ये है कि सुहाना की ये तस्वीर उनकी मां गौरी खान पहले ही शेयर कर इस पर प्यार बरसा चुकी हैं.

शाहरुख खान
शाहरुख खान

By

Published : Sep 24, 2021, 1:40 PM IST

हैदराबाद: बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान ने अब तक बॉलीवुड में एंट्री तो नहीं की है, लेकिन उनकी पॉपुलेरिटी सोशल मीडिया पर देखी जा सकती है. सुहाना आए दिन सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपनी तस्वीरें शेयर करती दिखती हैं. सुहाना अपनी तस्वीरों को लेकर चर्चा भी खूब बटोरा करती हैं. सुहाना को अक्सर ग्लैमरस अंदाज में देखा जाता है. सुहाना यूं तो न्यूयॉर्क में कॉलेज में पढ़ाई कर रही हैं, लेकिन फ्रेंड्स के साथ एन्जॉय करती भी खूब दिखती हैं. हाल ही में सुहाना खान ने अपने इस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है. हालांकि मजेदार बात ये है कि सुहाना की ये तस्वीर उनकी मां गौरी खान पहले ही शेयर कर इस पर प्यार बरसा चुकी हैं.

फोटो- सुहाना खान के इंस्टाग्राम से

सुहाना इंस्टाग्राम पर इस फोटो तो पोस्ट करते हुए रेड एंग्री इमोटिकॉन का यूज किया है, जिससे देखकर हर कोई थोड़ा शॉक्ड है कि इस स्टार किड का आखिर क्या मूड है? सुहाना के मूड का तो पता नहीं लेकिन फैंस इस फोटो को देखकर काफी खुश है. सुहाना के पोस्ट करते ही उनके चाहने वाले ताबतोड़ कॉमेंट कर सुहाना की तारीफ कर रहे हैं. सुहाना, किसी को बॉम लग रही हैं तो किसी को वह किलर दिखाई दे रही हैं. सुहाना के पोस्ट पर लाखों कॉमेंट और लाइक्स देखे जा सकते हैं.

फोटो- सुहाना खान के इंस्टाग्राम से

सुहाना की इस फोटो को शेयर करते हुए उनकी मॉम गौरी खान अपने फेवरेट कलर का खुलासा किया था. उन्होंने कैप्शन में लिखा था-हां ब्लू मेरा फेवरेट कलर है. इस फोटो में सुहाना ह्वाइट हॉट और जींस में दिख रही हैं. उनके बैक ग्राउंड में ब्लू समंदर दिख रहा है, जो उनकी फोटो की खूबसूरती में चार चांद लगा दिया है.

फोटो- सुहाना खान के इंस्टाग्राम से

ये भी पढ़ें :प्रियंका चोपड़ा ने किया गर्मी के मौसम को अलविदा, खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर बोलीं- 'तुम मेरे लिए अच्छे रहे'

शाहरुख खान और गौरी खान की लाडली की बात करें तो स्टार किड सुहाना फिलहाल अपनी हाई स्टडी पूरी कर रही है.हालांकि सुहाना की एक्ट्रेस बनने की ख्वाहिश फैन्स से छिपी नहीं है. इससे पहले वह एक शॉर्ट फिल्म के जरिए अपनी एक्टिंग दिखा चुकी हैं. वह जल्द ही बॉलीवुड में कदम सक सकती हैं लेकिन कब ये बात अभी तक क्लियर नहीं हो पाया है.

ये भी पढ़ें :KBC 13: अमिताभ बच्चन को आज भी है इस बात का मलाल, बोले- अभिषेक और श्वेता को दिया कम समय

ABOUT THE AUTHOR

...view details