दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

भाई को जमानत मिलने पर सुहाना ने शेयर की फोटो, लिखा- I Love You - आर्यन खान की जमानत याचिका मंजूर

गुरुवार को बॉम्बे हाई कोर्ट ने आर्यन खान की जमानत याचिका मंजूर कर ली. इसके बाद आर्यन की बहन सुहाना खान ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर खुशी जाहिर की.

फोटो- सुहाना खान  के इंस्टाग्राम से
फोटो- सुहाना खान के इंस्टाग्राम से

By

Published : Oct 29, 2021, 7:11 AM IST

हैदराबाद:अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत याचिका बॉम्बे हाई कोर्ट ने गुरुवार को मंजूर कर ली. जिसके बाद से अभिनेता के फैंस व बॉलीवुड सितारों में काफी खुशी है. ऐसे में आर्यन की बहन सुहाना ने भाई की जमानत पर प्यार जाहिर किया है. सुहाना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में बहन संग भाई आर्यन व पिता शाहरुख खान नजर आ रहे हैं.

दरअसल, सुहाना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक कोलाज शेयर किया है. यह कोलाज थ्रोबैक फोटो से बना हुआ है. जिस में पिता शाहरुख खान के साथ सुहाना और आर्यन मस्ती करते नजर आ रहे हैं. तस्वीर में तीनों का बॉन्ड साफ देखा जा सकता है. इस पोस्ट के साथ सुहाना खान ने कैप्शन में लिखा- आई लव यू.

फोटो- सुहाना खान के इंस्टाग्राम से

बता दें कि सुहाना खान सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती थीं, लेकिन भाई आर्यन के ड्रग्स केस में जेल जाने के बाद उन्होंने सिर्फ 8 अक्टूबर को मां गौरी को जन्मदिन की बधाई देने के लिए पोस्ट किया था. सुहाना खान के इंस्टाग्राम पर 2.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जबकि उन्होंने अभी तक सिर्फ 55 पोस्ट किए हैं.

गौरतलब है कि सुहाना खान एक ओर जहां अपने बोल्ड अंदाज से फैंस का दिल जीत लेती हैं तो वहीं उनका देसी अवतार भी फैंस को पसंद आता है. शाहरुख खान के फैंस को सुहाना खान के बॉलीवुड डेब्यू का बेसब्री से इंतजार है. बीते दिनों सुहाना खान 'द ग्रे पार्ट ऑफ ब्लू' शॉर्ट फिल्म में नजर आई थीं. इस शॉर्ट फिल्म को थियोडर गिमेनो ने डायरेक्ट किया था.

फोटो- सुहाना खान के इंस्टाग्राम से

बता दें कि आर्यन खान को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने बीते 2 अक्टूबर को मुंबई के इंटरनेशनल क्रूज टर्मिनल से गिरफ्तार किया था. मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज शिप पर होने वाली ड्रग्स पार्टी में आर्यन खान शामिल होने जा रहे थे. क्रूज शिप पर एनसीबी ने छापा मारा था और वहां से आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को गिरफ्तार कर लिया था.

ये भी पढ़ें:क्रूज ड्रग्स केस : आर्यन खान को बॉम्बे हाईकोर्ट से मिली जमानत, कल होंगे जेल से रिहा

आर्यन खान के पास से कोई ड्रग्स नहीं मिली थी. लेकिन एनसीबी की ओर से आर्यन पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं. एनसीबी का कहना है कि आर्यन इंटरनेशनल ड्रग ट्रैफिकिंग का हिस्सा हो सकता हैं. हालांकि कि मामले में बृहस्पतिवार यानि 28 अक्टूबर को बॉम्बे हाईकोर्ट ने आर्यन खान को जमानत दे दी हैं.

ये भी पढ़ें:बेटे को जमानत मिलने के बाद लीगल टीम के साथ नजर आए शाहरुख, मन्नत के बाहर जुटे फैंस

ABOUT THE AUTHOR

...view details