हैदराबाद : सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहने वाली स्टारकिड्स में से एक हैं . सोशल मीडिया पर सुहाना खान की अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग भी है. ऐसे में वह अपने चाहने वालों के लिए खास तस्वीरें और वीडियो लगातार साझा कर अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं.हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टापर एक फोटोज शेयर किया है. जो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है.
दरअसल सुहाना ने अपने इंस्टा पर शेयर की गई स्टोरी में ड्राइंग की प्रतिभा फैंस को दिखाई है. सुहाना ने चारकोल से अपनी मां गौरी खान का स्केच बनाया है. यह स्केच परफेक्ट तो नहीं है, लेकिन गौरी के लिए कीमती है. स्केच में बड़े सोने के झुमके और गुलाबी होंठ के साथ, सुहाना ने सुनिश्चित किया कि स्केच उस फैशनिस्टा का प्रतीक है जो गौरी है, सुहाना ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपने फॉलोअर्स के साथ स्केच साझा किया. सुहाना ने स्केच का वीडियो अपने इंस्टा पर शेयर करते हुए मां को टैग कर कैप्शन में लिखा 'मां' इसके बाद गौरी खान ने रीपोस्ट करते हुए लिखा, 'चारकोल कला, शुष्क कला का एक रूप… ये बहुत थेराप्यूटिक हैं. गौरतलब है कि 'गौरी खान अक्सर सुहाना की तस्वीरें क्लिक करती हैं, जिसे वे सोशल मीडिया पर पोस्ट भी करती हैं.
बीते दिनों सुहाना की वायरल हुई थी फोटोज