मुंबई: निर्देशक एस एस राजामौली की बहुप्रतीक्षित एक्शन फिल्म 'राइज रोर रिवोल्ट' (आरआरआर) अगले साल सात जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म निर्माताओं ने शनिवार को यह घोषणा की.
दक्षिण के स्टार राम चरण एवं एन टी रामाराव जूनियर ने इस फिल्म का शीर्षक दिया है जो 20वीं सदी के प्रारंभ के दो स्वतंत्रता सेनानियों अल्लूरी सीताराम राजू और कुमारम भीम के जीवन पर आधारित काल्पनिक कहानी है. 'आरआरआर' फिल्म के आधिकारिक ट्विटर पर रिलीज की नयी तारीख की घोषणा की गयी, साथ ही इस फिल्म का नवीनतम पोस्टर भी लगाया गया है. जिसमें एनटीआर जूनियर, बॉलीवुड स्टार अजय देवगन एवं आलिया भट्ट नजर आ रहे हैं. ट्वीट में लिखा गया, भारत के सबसे बड़े एक्शन ड्रामा आरआरआर फिल्म का सात जनवरी, 2022 से आनंद लीजिए'
कई बार टली चुकी फिल्मी रिलीज डेट
बता दें कि कुछ वक्त पहले आरआरआर की रिलीज डेट सामने आई थी. तब कहा गया था कि फिल्म 13 अक्टूबर 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.लेकिन आरआरआर के सोशल मीडिया पेज से इस बात की जानकारी दी गई थी कि फिल्म अक्टूबर में रिलीज नहीं होगी, जिसकी वजह कोविड है पर अब जब हर जगह थियेटर्स खुलने लगे हैं. तो मेकर्स ने देर न करते हुए इसकी रिलीज का फैसला लिया है.हालांकि फैंस इस साल इस फिल्म के रिलीज की उम्मीद लगा रहे थे. लेकिन 2022 की अनाउंसमेंट ने फैंस को थोड़ा निराश जरूर किया है.