हैदराबाद : निर्देशक एसएस राजामौली की मेगा बजट फिल्म 'आरआरआर' की रिलीज टल गई है. यह फिल्म सात जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए फिल्म की रिलीज टाल दी गई है. हालांकि, अभी तक नई रिलीज डेट का एलान नहीं किया गया है.
RRR postponed: 7 जनवरी को नहीं रिलीज होगी फिल्म RRR, मेकर्स ने लिया फैसला
'बाहुबली' निर्देशक एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की मेगा बजट फिल्म 'आरआरआर' (RRR) एक बार फिर पोस्टपोन हो गई है. आलिया भट्ट, अजय देवगन, जूनियर एनटीआर और राम चरण जैसे दमदार कलाकारों से सजी फिल्म 'आरआरआर' सात जनवरी को रिलीज होनी थी.
इससे पहले भी फिल्म की रिलीज डेट कई बार टल चुकी है. यह फिल्म तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम के अलावा हिंदी में भी रिलीज होगी.
बता दें, 'आरआरआर' एक पीरियड ड्रामा फिल्म है. इस एक्शन ड्रामा फिल्म को तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम के अलावा हिंदी में भी रिलीज किया जाएगा. 'RRR' का बजट 300 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. इस बिग बजट के चलते मेकर्स कोई भी खतरा मोल नहीं लेना चाहते हैं. कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए केंद्र सरकार से लेकर तमाम राज्य सरकारें सख्ती बरत रही हैं. अगले हफ्ते तक कोरोना की गाइडलाइंस और भी सख्त हो सकती हैं.