दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

स्पाइडर-मैन का दुश्मन बना पूरा शहर, देखें ट्रेलर - स्पाइडर-मैन

आखिरकार लंबे समय के बाद सोनी और मार्वल स्टूडियोज ने मंगलवार को 'स्पाइडर-मैन: नो वे होम' के ट्रेलर को रिलीज कर दिया है. ट्रेलर कथित तौर पर ऑनलाइन लीक होने के एक दिन बाद इसे ऑफिशियली रिलीज किया गया. यह फिल्म स्पाइडर-मैन के रूप में टॉम हॉलैंड की तीसरी फिल्म है.

स्पाइडर-मैन का दुश्मन बना पूरा शहर
स्पाइडर-मैन का दुश्मन बना पूरा शहर

By

Published : Aug 25, 2021, 12:39 PM IST

हैदराबाद : स्पाइडर-मैन: नो वे होम का ट्रेलर रिलीज हो गया है. हालांकि फिल्म का ट्रेलर एक दिन पहले ही सोशल मीडिया पर लीक हो गया था. स्पाइडरमैन के सिनेमाई इतिहास में पहली बार हमारे पीटर पार्कर हीरो के रूप में बेनकाब होने जा रहा है और उनकी सुपरहीरो की पहचान पूरी दुनिया के सामने बेनकाब होने जा रही है. इस ट्रेलर में स्पाइडर-मैन के अलावा डॉक्टर स्ट्रेंज भी नजर आ रहे हैं. इस तरह स्पाइडर-मैन इस बार मुश्किल में फंसता नजर आ रहा है और उसके सारे फैंस अब दुश्मन में तब्दील हो गए हैं और वह इस चक्रव्यूह से निकलना चाहता है.

स्पाइडर-मैन: नो वे होम की कहानी वहीं से शुरू होती है जहां स्पाइडर-मैन: फार फ्रॉम होम खत्म हुई थी. पीटर पार्कर को दुनिया पहचान चुकी है और उस पर मिस्टीरियो के कत्ल का आरोप है और इसका वीडियो भी वायरल हो चुका है. इस तरह पीटर पार्कर चाहता है कि डॉक्टर स्ट्रेंज दुनिया के दिमाग से अपने जादू से यह बात निकाल दे कि पीटर पार्कर कौन है. इस तरह फिल्म में नया मोड़ देखने को मिलेगा और मल्टीवर्स भी.

स्पाइडर-मैन: नो वे होम में टॉप हॉलैंड एक बार फिर स्पाइडर-मैन के किरदार में नजर आएंगे, जबकि उनकी गर्लफ्रेंड के किरादर में जेंदाया नजर आएंगी. इसके अलावा डॉक्टर स्ट्रेंज के रोल में बेनेडिक्टर कम्बरबैच भी नजर आएंगे. इस तरह इस ट्रेलर को सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है और फैंस का जबरदस्त प्यार भी मिल रहा है..

ये भी पढ़ें :परिणीति चोपड़ा के इंस्टा पर दिखा मजेदार मैसेज, रणवीर सिंह पापा बन गए!

सोनी पिक्चर एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी ये फिल्म क्रिसमस के मौके पर साल 2021 में रिलीज होगी. सोनी पिक्चर्स की अगले साल 2022 में भी कई बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं. बता दें कि कुछ दिनों पहले फिल्म का ट्रेलर लीक हो गया था जिसके बाद उस ट्रेलर को सभी प्लेटफॉर्म से हटवाया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details