हैदराबाद:अभिनेता अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की मोस्ट अवेटेड फिल्म सूर्यवंशी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है. बता दें कि पहले फिल्म को 24 मार्च 2020 में रिलीज किया जाना था, लेकिन कोविड की वजह से सिनेमाघरों को अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया था. जिसके चलते फिल्म की रिलीज डेट को कई बार पोस्टपोन किया गया था.
फिल्म देखकर निकले दर्शकों ने बताया कि उन्हें रोहित शेट्टी की यह फिल्म बहुत पसंद आई और रोहित शेट्टी की पहले की फिल्मों तरह 'सूर्यवंशी' भी काफी मनोरंजक फिल्म है. कुछ दर्शकों को फिल्म के एक्शन सीन्स की जमकर तारीफ की. चेहरे पर मुस्कान लिये दर्शकों ने बताया कि 'सूर्यवंशी' एक हिट फिल्म साबित होगी.