दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

Sooryavanshi Review: दर्शकों ने दिया अक्षय कुमार की फिल्म को ऐसा रिस्पॉन्स! - Sooryavanshi new song

अभिनेता अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की मोस्ट अवेटेड फिल्म सूर्यवंशी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है. बता दें कि पहले फिल्म को 24 मार्च 2020 में रिलीज किया जाना था, लेकिन कोविड की वजह से सिनेमाघरों को अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया था.

फिल्म सूर्यवंशी
फिल्म सूर्यवंशी

By

Published : Nov 5, 2021, 11:37 PM IST

हैदराबाद:अभिनेता अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की मोस्ट अवेटेड फिल्म सूर्यवंशी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है. बता दें कि पहले फिल्म को 24 मार्च 2020 में रिलीज किया जाना था, लेकिन कोविड की वजह से सिनेमाघरों को अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया था. जिसके चलते फिल्म की रिलीज डेट को कई बार पोस्टपोन किया गया था.

फिल्म देखकर निकले दर्शकों ने बताया कि उन्हें रोहित शेट्टी की यह फिल्म बहुत पसंद आई और रोहित शेट्टी की पहले की फिल्मों तरह 'सूर्यवंशी' भी काफी मनोरंजक फिल्म है. कुछ दर्शकों को फिल्म के एक्शन सीन्स की जमकर तारीफ की. चेहरे पर मुस्कान लिये दर्शकों ने बताया कि 'सूर्यवंशी' एक हिट फिल्म साबित होगी.

दर्शकों ने दिया अक्षय कुमार की फिल्म को ऐसा रिस्पॉन्स!

कुछ दर्शकों ने जहां फिल्म की खूब तारीफ की तो वहीं फिल्म कुछ दर्शकों के उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी. ऐसे दर्शकों को फिल्म में रोमांस की कमी भी खली. उन्होंने हमें बताया कि फिल्म में कैटरीना कैफ का रोल वैसा नहीं है, जैसा कि होना चाहिए था. उनका कहना था कि अगर फिल्म में अक्षय और कटरीना के रोमांटिक ट्रैक को भी तवज्जो दी जाती तो बेहतर होता और फिल्म इस कदर उन्हें निरस नहीं लगती.

ये भी पढ़ें:सुनील शेट्टी ने बेटी को जन्मदिन पर किया विश, बोले- मेरी कमजोरी

ये भी पढ़ें:फिल्म 'सूर्यवंशी' की शूटिंग के दौरान अक्षय को क्यों आई स्कूल के दिनों की याद ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details