दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

Sooryavanshi box office Day 2: अक्षय कुमार की फिल्म 'सूर्यवंशी' ने दूसरे दिन कमाए ₹50 करोड़ - कैटरीना कैफ

अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी कोरोना काल और लॉकडाउन से पहले रिलीज हुई फिल्मों से भी बेहतर साबित हुई है. फिल्म विश्लेषक तरण आदर्श ने ट्वीट कर यह जानकारी दी हैं.

अक्षय कुमार की फिल्म 'सूर्यवंशी'
अक्षय कुमार की फिल्म 'सूर्यवंशी'

By

Published : Nov 7, 2021, 10:06 PM IST

हैदराबाद:अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ स्टारर रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित फिल्म 'सूर्यवंशी' देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म 'सूर्यवंशी' ने अपनी रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 26.29 करोड़ रुपये की कमाई की थी. 'सूर्यवंशी' से जिस तरह की कमाई की उम्मीद थी, उस उम्मीद पर फिल्म खरी उतरती नजर आ रही है.

महाराष्ट्र और कई अन्य राज्यों के सिनेमाघरों में COVID-19 महामारी के बाद पहली बड़ी रिलीज अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ-स्टारर सूर्यवंशी बॉक्स ऑफिस पर आग लगाकर सफलता के कीर्तिमान कायम करने में कामयाब रही है. कोविड-19 प्रतिबंधों के लगभग 2 साल बाद सूर्यवंशी रिलीज हुई है.

फिल्म विश्लेषक तरण आदर्श ने फिल्म की दो दिन की कमाई को जानकारी साझा की है. उन्होंने कहा कि 'सूर्यवंशी ने दूसरे दिन भी अपनी जड़ें जमाए रखी हैं. फिल्म ने 50 करोड़ रुपये कमाई. हालांकि, पहले दिन की अपेक्षा रात की कमाई में थोड़ी गिरावट आई है. तीसरे दिन बड़ी कमाई की उम्मीद है और फिल्म 75 करोड़ या फिर 80 करोड़ के आंक़ड़े को छू सकती है. शुक्रवार को 26.29 करोड़ रुपये और शनिवार को 23.85 करोड़ रुपये. भारत में कुल मिलाकर 50.14 करोड़ रुपये कमाए.'

तरण आदर्श ने 'सूर्यवंशी की विदेश की कमाई के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सूर्यवंशी ने विदेश में पहले दिन 8.10 करोड़ रुपये और दूसरे दिन 8.58 करोड़ रुपये और इस तरह दो दिन में 16.68 करोड़ रुपये की कमाई की है.' इस तरह फिल्म बंपर कमाई की तरह बढ़ रही है.

ये भी पढ़ें:कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों ने अक्षय कुमार की फिल्म 'सूर्यवंशी' का क्यों किया विरोध, जानें

आदर्श ने ट्वीट किया, 'सूर्यवंशी फिल्म अक्षय कुमार की इससे पहले की फिल्मों केसरी, एचएफ 4 और गुडन्यूज़ जैसी हिट्स से भी बेहतर ट्रेंड कर रही है.' एक अन्य ट्वीट में फिल्म विश्लेषक तरण आदर्शन ने तारीख पर डेटा शेयर करते हुए लिखा कि आंकड़ों के अनुसार, अक्षय कुमार की फिल्म ने वीकेंड कारोबार की शुरुआत करते हुए 2019 की होली रिलीज़ केसरी (78.07 करोड़ रुपये कमाई), 2019 की प्री-दिवाली रिलीज़ 'हाउसफुल 4' (53.22 करोड़ रुपये कमाई) और 2019 की गुडन्यूज़ (65.99 करोड़ रुपये कमाई) को पीछे छोड़ते हुए पहले से ही 3 दिनों में 80 करोड़ रुपये के करीब कमाई कर ली है.

ये भी पढ़ें:Sooryavanshi box office: अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी' को मिली बंपर ओपनिंग, पहले दिन कमाए इतने करोड़

ABOUT THE AUTHOR

...view details