हैदराबाद : अभिनेत्री सोनम कपूर सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती है, वह फैंस के साथ फोटोज व वीडियोज शेयर करती रहती है. हाल ही में उन्होंने अपना फोटोशूट कराया. फोटो में सोनम कपूर के लंदन वाले घर का इंटीरियर दिखाया गया है. सोनम खूबसूरत से काउच पर जूते पहने खड़ी दिख रही हैं, उनका ये शूट Architectural Digest India के लेटेस्ट एडिशन के लिए है. सोनम के फोटो पर उनके पति आनंद आहूजा ने मजेजार कॉमेंट किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके सोफे की कीमत 18 लाख रुपये है.
तस्वीर में सोनम पर्पल ड्रेस के साथ ब्लैक बूट्स पहने हैं. वह कमर पर हाथ रखकर टील और ब्लू 'Camaleonda' सोफा पर खड़ी हैं. Mario Bellini के इस थ्रीसीटर काउच की कीमत करीब 18 लाख है. सोनम के इस शूट पर कई लोगों ने कॉमेंट्स किए हैं लेकिन उनके पति आनंद आहूजा के कॉमेंट ने सबक ध्यान खींचा
सोनम के फोटो पर आनंद आहूजा ने लिखा है, अब जब भी मैं इस काउच पर बैठूंगा, यह फोटो हमेशा मेरे दिमाग में आएगी. इस पर सोनम ने जवाब दिया है, हाहाहा, सॉरी मैं नए काउच पर खड़ी हो गई.
लंदन वाले घर का फोटोशूट