हैदराबाद : बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर और आनंद आहूजा ने 8 मई 2018 को शादी की थी. सोनम अक्सर आनंद आहूजा के साथ की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. फिल्मों की बात करें तो वह कुछ समय पहले अनुराग कश्यप और अनिल कपूर की फिल्म AK Vs AK में वह कैमियो करती नजर आई थीं. हालांकि शादी के बाद से वह अब लंदन में शिफ्ट हो गई हैं. दिल्ली में सोनम का ससुराल है जहां आनंद के माता-पिता रहते हैं.काम के सिलसिले में उनका मुंबई और दिल्ली आना-जाना होता रहता है.
सोनम कपूर ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि लंदन में उन्हें काफी आजादी का अहसास हो रहा है. उन्होंने कहा कि वह अभी भी खुद को एक टूरिस्ट की तरह देखती है, और लंदन की गलियों में घूमती है. उन्होंने यह भी बताया है कि वह रोजाना अपने लिए खाना पकाती हैं और घर में खुद ही झाड़ू-पोंछा लगाती हैं.
ट्विटर पर ट्रोल रही सोनम
अपने बयानों के चलते सोनम सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल हो रही है. एक यूजर ने लिखा, इसने एक बार फिर साबित कर दिया कि यह बेवकूफ है. क्या सफाई करने वाले.