दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सिद्धार्थ मल्होत्रा और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'मिशन मजनू' साल 2022 में इस तारीख को होगी रिलीज - सिद्धार्थ मल्होत्रा

सिद्धार्थ मल्होत्रा और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'मिशन मजनू' 13 मई साल 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म निर्माता ने फिल्म के रिलीज डेट का एलान कर दिया है.

सिद्धार्थ मल्होत्रा और रश्मिका मंदाना
सिद्धार्थ मल्होत्रा और रश्मिका मंदाना

By

Published : Nov 2, 2021, 5:22 PM IST

हैदराबाद : अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म 'मिशन मजनू' अपनी घोषणा के बाद से ही सुर्खियों में हैं. अब मंगलवार को फिल्म निर्माताओं ने मिशन मजून की रिलीज डेट का एलान कर दिया है. यह फिल्म अगले साल 13 मई, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

फिल्म की रिलीज डेट की जानकारी आरएसवीपी ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर फिल्म पोस्टर शेयर कर दी है. पोस्टर में सिद्धार्थ मल्होत्रा अपने हाथों में टेलीफोन का रिसीवर लिए हुए नजर आ रहे हैं. इस फोटो में अभिनेता बेहद गंभीर दिख रहे हैं.

अमर बुटाला, रॉनी स्क्रूवाला और गरिमा मेहता द्वारा निर्मित इस फिल्म का निर्माण आरएसवीपी मूवीज के बैनर तले किया गया है. फिल्म मिशन मजनू पाकिस्तान की धरती पर भारत के सबसे साहसी मिशन की कहानी को दिखाएगी. इस पीरियड फिल्म को शांतनु बागची के निर्देशन में बनाया गया है.

वहीं आरएसवीपी ने पोस्टर शेयर कर कैप्शन लिखा, 'पाकिस्तान की अवैध परमाणु महत्वाकांक्षाओं को पटरी से उतारने वाले भारत के सबसे बड़े गुप्त ऑपरेशन का हिस्सा बनने के लिए तैयार हो जाइए, सच्ची घटनाओं पर आधारित मिशन मजून 13 मई 2022 को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.'

फोटो- रश्मिका मंदाना के इंस्टाग्राम से

इस पोस्टर को सिद्धार्थ ने भी अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, साथ ही उन्होंने कैप्शन शेयर कर फैंस को फिल्म की रिलीज डेट भी साझा किया है. इस जासूसी थ्रिलर फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा एक रॉ एजेंट की भूमिका में दिखाई देंगे. अभिनेता के साथ रश्मिका मंदाना लीड किरदार में नजर आने वाली हैं. फिल्म में दोनों के अलावा अनंत महादेवन, परमीत सेठी, शारिब हाशमी और कुमुद मिश्रा भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं.

ये भी पढ़ें:फोर्ब्स की लिस्ट में रश्मिका मंदाना ने सामंथा, विजय देवरकोंडा, यश को पीछे छोड़ा

वर्क फ्रंट की बात करें तो रश्मिका मंदाना अल्लू अर्जुन की आगामी एक्शन-ड्रामा 'पुष्पा' में एक ग्रामीण लड़की की भूमिका निभा रही हैं, जबकि वह जल्द ही शरवानंद की 'आदवल्ली मीकू जोहरलु' में दिखाई देने वाली हैं.

ये भी पढ़ें:अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर 'पुष्पा' का टीजर इस दिन होगा रिलीज

ABOUT THE AUTHOR

...view details