हैदराबाद: सिद्धार्थ आनंद, ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर अपनी अगली फिल्म, 'फाइटर' के प्री-प्रोडक्शन काम में बिजी हैं. बता दें कि फिल्म 'फाइटर' भारत की पहली एरियल एक्शन फ्रैंचाइजी है. इतना ही नहीं, इस फिल्म को इंटरनेशनल ऑडियंस को भी ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है.
सिद्धार्थ आनंद ने 'फाइटर' के साथ अपना प्रोडक्शन हाउस मार्फ्लिक्स लॉन्च किया, जिसमें ऋतिक एक भारतीय वायुसेना के पायलट की भूमिका निभा रहे हैं और दीपिका फिल्म की हीरोइन हैं. हाल ही में खबर मिली है कि इस फिल्म में दीपिका भी ऋतिक के साथ कई एक्शन सीन करती नजर आएंगी. इस फिल्म के बारे में बात करते हुए सिद्धार्थ ने कहा, 'ऋतिक और दीपिका के साथ एक्शन में सीन शूट करना मेरे लिए एक बड़ी चुनौती है, खासकर 'वॉर' के बाद. दीपिका के ऋतिक के साथ जुड़ने से हमें एक्शन का पैमाना बढ़ाना होगा.'
फोटो- ऋतिक रोशन के इंस्टाग्राम से रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण अपकमिंग ऐक्शन-अडवेंचर फिल्म 'फाइटर' में स्क्रीन स्पेस शेयर करने के लिए तैयार हैं. कहा जा रहा है कि फिल्म भारत की पहली एरियल ऐक्शन फ्रैंचाइज है. रितिक इसमें इंडियन एयरफोर्स पायलट के रोल में दिखेंगे.
फोटो- ऋतिक रोशन के इंस्टाग्राम से सूत्रों की मानें है कि दीपिका भी फिल्म में पायलट के किरदार में नजर आएंगी. डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने बताया कि को-स्टार्स एकसाथ कई सारे ऐक्शन सीक्वंसेस करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि फिल्म में दोनों एक ही टीम का हिस्सा हैं.
फोटो- ऋतिक रोशन के इंस्टाग्राम से एक्शन को लेवलअप करना चैलेंज
सिद्धार्थ के मुताबिक, रितिक और दीपिका के साथ ऐक्शन को लेवलअप करना उनके लिए चैलेंज है। खासतौर पर तब, जब उन्होंने इससे पहले 'वॉर' में जबरदस्त ऐक्शन सीन्स शूट किए थे. 'वॉर' में रितिक के साथ टाइगर श्रॉफ भी नजर आए थे.
'वॉर' के बाद 'फाइटर' से बढ़ी उम्मीदें
सिद्धार्थ ने आगे कहा कि 'वॉर' के बाद 'फाइटर' से उम्मीदें बढ़ गई हैं. हालांकि, उन्हें यह भी लगता है कि यह अपने तरह की सबसे अलग फिल्म होगी. अब तक भारतीय सिनेमा में इस तरह का कोई बेंचमार्क सेट नहीं हुआ है और अब वे जो करेंगे, वह दूसरों के लिए बेंचमार्क होगा.
हॉलिवुड टेक्निशन्स की जरूरत नहीं
वहीं, भारत में टैलंट के बारे में बात करते हुए डायरेक्टर ने कहा कि ऐक्शन सीन्स के लिए हॉलिवुड टेक्निशन्स को हायर करने की कोई जरूरत नहीं है. भारत में बहुत सारे प्रतिभाशाली लोग हैं और वह उनके साथ काम करना पसंद करेंगे. चूंकि फिल्म भारतीय एयर फोर्स को लेकर है, ऐसे में फिल्म में ऐक्शन रिऐलिस्टिक और विश्वसनीय होगा.
वहीं सिद्धार्थ 'बैंग बैंग' और 'वॉर' के बाद ऋतिक के साथ 'फाइटर' में तीसरी बार काम करने के लिए उत्साहित हैं. उन्होंने इस बारे में कहा, 'मैं हमेशा ऋतिक रोशन के साथ काम करने का सपना देखूंगा. मेरे लिए वो एक संपूर्ण फिल्म हीरो के अवतार हैं. यह कोई ऐसी भूमिका नहीं है, जिसमें आप एक निर्देशक के रूप में ऋतिक को नहीं ले सकते. वो बहुत अच्छे दिखते हैं, फिर भी वो खुद को पूरी तरह से हर किरदार में बदल लेते हैं.'
ये भी पढ़ें:जोधा अकबर TV सीरियल की 'सलीमा बेगम' मनीषा यादव का हुआ निधन
अगले साल फ्लोर्स पर जाएगी फिल्म
सिद्धार्थ चाहते हैं कि ऑडियंस फिल्म को सिनेमा हॉल्स में एक्सपीरियंस करे और इसलिए उन्हें शूटिंग शुरू करने की जल्दी नहीं है। उन्होंने कहा कि फिल्म अगले साल के पहले क्वार्टर में फ्लोर्स पर जाएगी. फिलहाल, फिल्म प्री-प्रॉडक्शन स्टेज में है.
ये भी पढ़ें:नागा चैतन्य और सामंथा ने लिया तलाक का फैसला, देखें तस्वीरें