हैदराबाद : एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. सिर्फ श्वेता ही नहीं बल्कि अक्सर पलक के फोटोज- वीडियोज वायरल होते रहते हैं, ऐसे में एक बार फिर पलक का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
दरअसल हाल ही में पलक तिवारी पैपराजी के कैमरों में मुंबई में कैद हुईं, इस दौरान पलक ने खूब पोज दिए और फोटोज भी क्लिक करवाए. इस बीच जब उनसे 'लखनऊ गर्ल' पर रिएक्शन मांगा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में कुछ पता ही नहीं है.
पलक ने कहा कि वह अपने काम को लेकर लगातार मुंबई-लखनऊ ट्रैवल कर रही हैं और उन्हें अखबार पढ़ने का वक्त ही नहीं मिला. ऐसे में कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि इतना वायरल वीडियो और देखा ही नहीं, ये हैरानी की बात है.