हैदराबाद: टीवी सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' से एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री श्वेता तिवारी और उनकी बेटी पलक तिवारी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. दोनों अक्सर अपने फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं. हाल ही में श्वेता तिवारी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वह अपनी बेटी पलक के साथ गाने 'बिजली बिजली' पर डांस करती नजर आ रही हैं. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो में श्वेता तिवारी ने वाइट टी-शर्ट के साथ ब्लू डेनिम पहन रखा है. वहीं, पलक तिवारी ने ब्राउन टॉप के साथ मैचिंग पैंट पहनी हुई है. मां-बेटी गाने 'बिजली बिजली' पर डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं. फैंस उनके इस डांस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं और जमकर कॉमेंट भी कर रहे हैं. वहीं, मां-बेटी के इस वीडियो पर बॉलीवुड सितारे भी तारीफ कर रहे हैं.
गौरतलब है कि बीते 30 अक्टूबर को पलक तिवारी का म्यूजिक वीडियो 'बिजली बिजली' रिलीज हुआ है. इस म्यूजिक वीडियो में पलक तिवारी और हार्डी संधू की केमिस्ट्री कहर ढा रही है. म्यूजिक वीडियो 'बिजली बिजली' को अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है.