दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

बेटी संग 'बिजली-बिजली' पर थिरकीं श्वेता तिवारी, फैंस बोले- कहर ढा रहीं हैं - श्वेता तिवारी

अभिनेत्री श्वेता तिवारी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह अपनी बेटी पलक के साथ सॉन्ग 'बिजली बिजली' पर डांस करती नजर आ रहीं हैं.

श्वेता तिवारी ने बेटी पलक
श्वेता तिवारी ने बेटी पलक

By

Published : Nov 8, 2021, 10:41 PM IST

हैदराबाद: टीवी सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' से एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री श्वेता तिवारी और उनकी बेटी पलक तिवारी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. दोनों अक्सर अपने फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं. हाल ही में श्वेता तिवारी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वह अपनी बेटी पलक के साथ गाने 'बिजली बिजली' पर डांस करती नजर आ रही हैं. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

वीडियो में श्वेता तिवारी ने वाइट टी-शर्ट के साथ ब्लू डेनिम पहन रखा है. वहीं, पलक तिवारी ने ब्राउन टॉप के साथ मैचिंग पैंट पहनी हुई है. मां-बेटी गाने 'बिजली बिजली' पर डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं. फैंस उनके इस डांस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं और जमकर कॉमेंट भी कर रहे हैं. वहीं, मां-बेटी के इस वीडियो पर बॉलीवुड सितारे भी तारीफ कर रहे हैं.

गौरतलब है कि बीते 30 अक्टूबर को पलक तिवारी का म्यूजिक वीडियो 'बिजली बिजली' रिलीज हुआ है. इस म्यूजिक वीडियो में पलक तिवारी और हार्डी संधू की केमिस्ट्री कहर ढा रही है. म्यूजिक वीडियो 'बिजली बिजली' को अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है.

पलक तिवारी फिल्म 'रोजी: द सैफ्रॉन चैप्टर' से बॉलीवुड में कदम रख रही हैं. पलक तिवारी के साथ इस फिल्म में विवेक ओबेरॉय, तनीषा मुखर्जी, मल्लिका शेरावत और शिविन नारंग नजर आएंगे. इस फिल्म का डायरेक्शन विशाल रंजन मिश्रा कर रहे हैं. इस फिल्म के प्रड्यूसर्स में से एक विवेक ओबेरॉय भी हैं. फिल्म 14 जनवरी 2022 को मकर संक्रांति के अवसर पर रिलीज हो रही है.

ये भी पढ़ें:श्वेता तिवारी का बेटी के बर्थडे पर डांस वायरल, फिगर देख बोला फैन- कौन कहेगा आप मां हैं

बता दें कि श्वेता तिवारी को आखिरी बार सोनी टीवी के शो 'मेरे डैड की दुल्हन' में देखा गया था. वहीं श्वेता ने अपने करियर की शुरुआत टीवी के फेमस सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' से की थी, जिसके जरिए उन्हें खूब लोकप्रियता हासिल हुई. इसके बाद से ही उन्हें टेलीविजन की दुनिया में प्रेरणा के नाम से जाना जाने लगा. श्वेता तिवारी 'बिग बॉस 4' की विजेता भी रह चुकी हैं. हाल ही में उन्हें 'खतरों के खिलाड़ी 11' में देखा गया था.

ये भी पढ़ें:बेटी पलक के डेब्यू पर बोलीं श्वेता तिवारी: उसकी ज्यादा मदद नहीं कर पाई, इस बात का दुख है

ABOUT THE AUTHOR

...view details