दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'हौंसला रख' के सेट से शहनाज गिल की तस्वीरें वायरल - shehnaaz gill honsla rakh in canada

शहनाज गिल ने तो बिग बॉस के घर जाते ही फैंस का दिल जीत लिया था. हाल ही में शहनाज गिल की कुछ नई तस्वीरें उनकी फिल्म 'हौंसला रख' के सेट से सामने आई हैं. ये तस्वीरें फैशन डिज़ाइन केन फर्न्स ने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.

शहनाज गिल
शहनाज गिल

By

Published : Oct 18, 2021, 11:01 AM IST

हैदराबाद:शहनाज गिल की फिल्म 'हौंसला रख' के सेट से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. इन तस्वीरों में शाहनाज फिल्म के सेट पर दिलकश पोज़ देती दिख रही हैं. शहनाज की इन तस्वीरों के सामने आते ही लोग उनके लिए खुशियों की दुआ करने लगे हैं.

फोटो- केन फर्न्स के इंस्टाग्राम से

बता दें कि फिल्म की शूटिंग कनाडा में हुई थी और ये तस्वीरें भी वहीं की हैं. इन तस्वीरों में शहनाज खूबसूरत लहंगे में झूमती सी दिख रही हैं. ये तस्वीरें फैशन डिज़ाइन केन फर्न्स ने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों पर फैंस जमकर प्यार बरसा रहे हैं और उनकी खुशियों के लिए दुआएं करते भी नजर आ रहे हैं.

केन ने इन तस्वीरों को शेयर कर उनकी नई फिल्म की जमकर तारीफ की है और कहा है कि ऐसा लग रहा था जैसे वह पहली बार देख रहे हों. इस फिल्म में शहनाज गिल के स्क्रीन प्रजेंस और ऐक्टिंग स्किल्स की उन्होंने तारीफ की है. बता दें कि दर्शकों को यह फिल्म काफी पसंद आ रही जिसमें शहनाज के साथ दिलजीत दोसांझ नजर आए हैं.

फोटो- केन फर्न्स के इंस्टाग्राम से

बीते दिनों शहनाज गिल ने 'बिग बॉस 13' पर जो ड्रेस पहना था उसकी डिजाइनिंग केन फर्न्स ने ही की थी. उन्होंने शहनाज के लिए ट्रडिशनल आउटफिट डिजाइन की थी, जो एक्ट्रेस को काफी पसंद आया था.इससे पहले इस फिल्म के सेट से एक और तस्वीर सामने आई थी, जिसमें उनके साथ एक छोटा सा बच्चा नजर आ रहा था.

बता दें कि शहनाज इन दिनों सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद से काफी सदमे में हैं और काफी दर्द में हैं. हालांकि अपने प्रफेशनल कमिटमेंट्स की वजह से शहनाज ने अपनी इस तकलीफ में भी प्रमोशनल शूटिंग की जिसकी मेकर्स ने जमकर तारीफ भी की है.

ये भी पढ़ें:VIRAL VIDEOS: घर में ढोल बजाते दिखाई दिए 'कालीन भैया'

इस दिन रिलीज होना 'अधूरा' गाना

इस फिल्म के अलावा शहनाज गिल का सिद्धार्थ शुक्ला के साथ गाना 'अधूरा' रिलीज होने जा रहा है. एक बार फिर 'सिडनाज' के फैंस को दोनों की जोड़ी स्क्रीन पर साथ दिखेगी. यह सॉन्ग 21 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा. बता दें कि 2 सितंबर को जब से सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हुआ है शहनाज गिल ने सोशल मीडिया से दूरियां बढ़ा ली थीं. वहीं अब फैंस और शहनाज खुद एक बार फिर सिडनाज को जोड़ी को स्क्रीन पर देख पाएंगे.

ये भी पढ़ें:स्वरा भास्कर ने भोजपुरी में गाया सोहर, आप नेता बोले-'...लड़की के जन्म पर यही सोहर'

ABOUT THE AUTHOR

...view details