हैदराबाद: टीवी अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के निधन ने फैंस का दिल तोड़कर रख दिया था. सिद्धार्थ शुक्ला का 2 सितंबर 2021 को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. बिग बॉस 13 के विनर रहे सिद्धार्थ शुक्ला का निधन उनकी गर्लफ्रेंड रहीं शहनाज गिल के लिए एक बहुत बड़ा झटका था, काफी समय तक बिल्कुल अकेले रहने के बाद शहनाज वापस काम पर लौट आई हैं . उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला को श्रद्धांजलि देते हुए अपने सॉन्ग Tu Yaheen Hai का वीडियो रिलीज कर दिया है.
बता दें कि हाल में शहनाज ने सोशल मीडिया पर यह ऐलान किया था कि वह इस गाने के जरिए सिद्धार्थ शुक्ला को ट्रिब्यूट देंगी. अब उनके इस गाने के वीडियो को देखकर फैंस काफी इमोशनल हो रहे हैं. गाने का वीडियो बिग बॉस के घर में शूट हुए सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के एक सीन के साथ शुरू होता है. शहनाज ने इस गाने को खुद अपनी आवाज दी है.
शहनाज के इस गाने के रिलीज होने के बाद फैंस सोशल मीडिया पर इमोशनल हो रहे हैं. यूट्यूब पर फैंस शहनाज की तारीफ कर रहे हैं और कमेंट्स में कह रहे हैं कि सिद्धार्थ और शहनाज की जोड़ी कभी नहीं टूट सकती है.