हैदराबाद:अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान इन दिनों ड्रग्स मामले में सलाखों के पीछे है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें जेल में आर्यन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. गर्मी की वजह से उनकी हालत खराब है. इतना ही नहीं उन्हें खाना भी जेल का ही खाना पड़ रहा है. वहीं, लाख कोशिशों के बाद भी अभिनेता शाहरुख खान बेटे की जमानत नहीं करवा पा रहे हैं. वे इन दिनों काफी परेशान हो गए है. इतना ही नहीं उन्होंने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट की शूटिंग भी बंद कर दी है. उन्हें दिन-रात बेटे की चिंता खाए जा रही है.
रिपोर्ट्स की मानें शाहरुख खान ने प्लान बना लिया था कि बेटे आर्यन खान को जमानत मिल जाएगी और वे सोमवार से अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर देंगे, लेकिन हालात को देखते हुए उन्हें ऐसा लग रहा है कि वे अपने पर फिलहाल नहीं लौट पाएंगे.
रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान के करीबी दोस्त ने बताया कि वो बाहर से शांत जरूर दिख रहे हैं, लेकिन अंदर से दुखी और गुस्से में है. वे ठीक से सो भी नहीं पा रहे हैं, बेटे के कारण उनकी नींद उड़ गई है. रिपोर्ट्स की मानें शाहरुख खान बेटे को लेकर इतना ज्यादा परेशान है कि उन्होंने खाना-पीना तक छोड़ दया है. बस वे एक असहाय पिता की तरह टूट गया है.