दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

शाहिद कपूर की पत्नी मीरा खा गईं 'गच्चा', इंस्टा पर पोस्ट कर निकाली भड़ास - Shahid Kapoor's wife Mira

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने फिल्मी दुनिया में एंट्री तो नहीं की, लेकिन अपनी खूबसूरती को लेकर वो हमेशा चर्चा में रहती हैं. सोशल मीडिया एकाउंट पर उनके लाखों फॉलोवर्स भी है.

इंस्टा पर पोस्ट कर निकाली भड़ास
इंस्टा पर पोस्ट कर निकाली भड़ास

By

Published : Jul 9, 2021, 3:05 PM IST

हैदराबाद:बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने फिल्मी दुनिया में एंट्री तो नहीं की, लेकिन अपनी खूबसूरती को लेकर वो हमेशा चर्चा में रहती हैं. सोशल मीडिया एकाउंट पर उनके लाखों फॉलोवर्स भी है. लेकिन अब एक मामले में धोखा खा गईं, जहां कुछ ठगों ने उन्हें चूना लगा दिया.मामले की जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया है.

ऑनलाइन ठगी

ठगी का शिकार हुई मीरा.

मीरा ने लिखा, 'एक बेकार विज्ञापन के झांसे में आकर मैंने यह फोन कवर खरीद लिया. तस्वीर में जैसा दिखाया गया था वैसा यह बिल्कुल नहीं है और बेकार से प्लास्टिक का बना हुआ है. लेकिन काम फिर भी ठीक ठाक ही कर रहा है. मुझे एक स्लिंगी कवर चाहिए था ताकि मैं वॉक पर बिना बैग के जा सकूं.

एक और तस्वीर शेयर करते हुए मीरा ने बताया कि कैसे उनका लिया प्रोडक्ट एकदम खराब है. उन्होंने लिखा, 'मेरे फोन को इस कवर में जो कुशन के सपोर्ट से एक जगह टिका रहना है. लेकिन कुशन तो पहले से ही निकल रहे हैं. अब यह स्टीकर ही मेरे फोन को वॉक के दौरान गिरने से बचाएंगे.

ये भी पढ़ें :'आजादी' वाले बयान पर आखिर क्यों ट्रोल हो रहीं हैं सोनम कपूर

गौरतलब है कि मीरा राजपूत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. अपनी जिंदगी से जुड़े छोटे-बड़े पलों को मीरा इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं. पति शाहिद कपूर के साथ बिताए समय से लेकर घर में होने वाले फनी सीन, परिवार के साथ बिताए पल संग अन्य को भी मीरा शेयर करते हैं. इसके अलावा वह फैंस से बातचीत भी करती रहती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details