दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अक्टूबर में सिनेमाघरों में रिलीज होगी प्रतीक गांधी की 'रावण लीला' - Raavan Leela

वेब सीरीज 'स्कैम 1992 - द हर्षद मेहता स्टोरी' के जरिए लोकप्रियता हासिल करने वाले अभिनेता प्रतीक गांधी ने मंगलवार को घोषणा की कि बतौर मुख्य अदाकार उनकी पहली हिंदी फीचर फिल्म 'रावण लीला (भवई)' एक अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

प्रतीक गांधी
प्रतीक गांधी

By

Published : Aug 24, 2021, 4:46 PM IST

Updated : Aug 24, 2021, 5:08 PM IST

मुंबई: वेब सीरीज 'स्कैम 1992 - द हर्षद मेहता स्टोरी' के जरिए लोकप्रियता हासिल करने वाले अभिनेता प्रतीक गांधी ने मंगलवार को घोषणा की कि बतौर मुख्य अदाकार उनकी पहली हिंदी फीचर फिल्म 'रावण लीला (भवई)' एक अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

यह फिल्म गुजरात की लोकप्रिय लोक नाट्य कला भवई की पृष्ठभूमि पर आधारित है. फिल्म का निर्देशन हार्दिक गज्जर कर रहे हैं जबकि इसकी पटकथा श्रेयस अनिल लोलेकर ने लिखी है. गुजराती रंगमंच की दुनिया में चर्चित कलाकार प्रतीक ने सोशल मीडिया ऐप्प इंस्टाग्राम पर फिल्म की रिलीज की तारीख की घोषणा की.

ये भी पढ़ें :बालों के नमूनों से हुई पुष्टि, फिल्म अभिनेत्रियां नशीली दवाओं का करती है सेवन

प्रतीक ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'रावण लीला (भवई)' एक अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.' 41 वर्षीय अभिनेता फिल्म में रावण की भूमिका में दिखाई देंगे. प्रतीक इससे पहले हिंदी फिल्म 'लवयात्री' और 'मित्रों' के अलावा 'बे यार' तथा राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता 'रॉन्ग साइड राजू' जैसी गुजराती फिल्मों में भी अभिनय कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें :सलमान खान को एयरपोर्ट पर रोकने वाले CISF जवान की बढ़ीं मुश्किलें

(इनपुट- भाषा)

Last Updated : Aug 24, 2021, 5:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details