श्रीनगर: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बाद एक बार फिर फिल्मों की शूटिंग शुरू हो गई है. बॉलीवुड अभिनेता और निर्माता अपने टीम के साथ देश के विभिन्न राज्यों में फिल्मों और संगीत की शूटिंग के लिए जगह की तलाश कर रहे हैं.
ऐसे में बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अरफीन इन दिनों श्रीनगर में फिल्म की शूटिंग करने पहुंची हैं. वहां वह फिल्म निर्माता दनिश रेंजों के साथ 'सौन पन्न' (गोल्डन लीफ) नामक एक संगीत का वीडियो की शूटिंग कर रही हैं.
इस दौरान अभिनेत्री सारा अरफीन ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. अभिनेत्री ने कहा कि श्रीनगर में वह दूसरी बार यात्रा पर आई है. यहां लोग पहले अच्छे थे और आज भी हैं.
अभिनेत्री सारा को सीरियल जमाई राजा से खूब प्रसिद्धि मिली. सीरियल के साथ उन्होंने कुछ फिल्मों में भी काम किया. सारा टोटल सयापा में दिखाई दी थी. इसमें अली जफर और यामी गौतम की मुख्य भूमिका थी. अभिनेत्री सारा अरफीन ने बताती है कि 'मैं केवल वही भूमिकाएं निभाती हूं जिनमें मैं असहज महसूस नहीं करती, कभी-कभी स्क्रिप्ट अद्भुत होती है और मैं उसे नही करना चाहती हूं...लेकिन अगर मैं दृश्यों के साथ सहज नहीं हूं, तो मैं इसे नहीं करतीं.