दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'ये तो कश्मीर है' : सारा को यहां की मेहमान नवाजी है पसंद - फेम एक्ट्रेस सारा अरफीन

सीरियल 'लव का है इंतजार' फेम एक्ट्रेस सारा अरफीन खान इन दिनों श्रीनगर में फिल्म की शूटिंग के लिए पहुंची. इस दौरान अभिनेत्री ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. ..

फेम एक्ट्रेस सारा फिल्म की शूटिंग करने पहुंची
फेम एक्ट्रेस सारा फिल्म की शूटिंग करने पहुंची

By

Published : Sep 17, 2021, 10:21 AM IST

Updated : Sep 17, 2021, 11:16 AM IST

श्रीनगर: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बाद एक बार फिर फिल्मों की शूटिंग शुरू हो गई है. बॉलीवुड अभिनेता और निर्माता अपने टीम के साथ देश के विभिन्न राज्यों में फिल्मों और संगीत की शूटिंग के लिए जगह की तलाश कर रहे हैं.

ऐसे में बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अरफीन इन दिनों श्रीनगर में फिल्म की शूटिंग करने पहुंची हैं. वहां वह फिल्म निर्माता दनिश रेंजों के साथ 'सौन पन्न' (गोल्डन लीफ) नामक एक संगीत का वीडियो की शूटिंग कर रही हैं.

इस दौरान अभिनेत्री सारा अरफीन ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. अभिनेत्री ने कहा कि श्रीनगर में वह दूसरी बार यात्रा पर आई है. यहां लोग पहले अच्छे थे और आज भी हैं.

अभिनेत्री सारा को सीरियल जमाई राजा से खूब प्रसिद्धि मिली. सीरियल के साथ उन्होंने कुछ फिल्मों में भी काम किया. सारा टोटल सयापा में दिखाई दी थी. इसमें अली जफर और यामी गौतम की मुख्य भूमिका थी. अभिनेत्री सारा अरफीन ने बताती है कि 'मैं केवल वही भूमिकाएं निभाती हूं जिनमें मैं असहज महसूस नहीं करती, कभी-कभी स्क्रिप्ट अद्भुत होती है और मैं उसे नही करना चाहती हूं...लेकिन अगर मैं दृश्यों के साथ सहज नहीं हूं, तो मैं इसे नहीं करतीं.

ये भी पढ़ें :साहिल खान ने लगाए गंभीर आरोप,कहा- नकली स्टेरॉयड के‌ बड़े रैकेट में शामिल थे मनोज

वही, उन्होंने आगामी फिल्मों के बारे में कहा कि 'मैं दनिश रेंजों के काम बहुत प्रभावित था. मैंने उनसे संपर्क किया और आज मैं एक साथ वीडियो शूट कर रहे हैं. उन्होंने फिल्म में कहानी का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि म्यूजिक वीडियो में एक ऐसे लड़की की कहानी है. जो अपने रिलेशनशिप को लेकर परेशान होती है. वह अपने आप को ढूंढने कश्मीर आती है, और यहां की खूबसूरती में खो जाती है. फिर यहां वो अपना ढूंढ लेती है.

अभिनेत्री ने कहा कि जब मैं आखिरी बार यहां आई थी उस दौरान काफी सर्दी थी. मुझे यह सुंदर भी लगा. आज पहली बार मैं यहां गर्मियों में आई हूं. उन्होंने कहा कि कश्मीर सुरक्षित था, और अभी भी सुरक्षित हैं. यहां के लोग काफी मेहमानवाजी करते थे, और आज भी करते हैं.

ये भी पढ़ें:प्रियंका चोपड़ा ने पति निक जोनस को दी जन्मदिन की बधाई, लिखा प्यारा नोट

Last Updated : Sep 17, 2021, 11:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details