हैदराबाद : बॉलिवुड ऐक्ट्रेस सारा अली खान भले ही अभी तक केवल चार फिल्मों में नजर आई हों मगर उनकी फैन फॉलोइंग किसी सुपरस्टार से कम नहीं हैं. सारा अली खान के इंस्टाग्राम पर साढे तीन करोड़ फॉलोअर्स हैं और इससे उनकी पॉप्युलैरिटी का अंदाजा लगाया जा सकता है। सारा अली खान के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किए जाते हैं। अब सारा ने अपना ऐसा ही एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें वह समुद्र में जेट स्की करती नजर आ रही हैं।
सारा अली खान को वीडियो में देखा जा सकता है कि वो समंदर में जेट स्की का किस अंदाज में लुत्फ उठा रही हैं. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा: 'हम निकले हमारी जेट स्की पर, खारा समुंदर हां सैल्टी सी, हम तीनों का ऐडवेंचर टाइम. तेज हवाओं में बाल उड़ रहे हैं लेकिन खुद फ्री महसूस कर रही हूं. हम हंस रहे हैं, गा रहे हैं. मुझे लगता है यह जिंदगी जीने और प्यार के लिए जरूरी है. और मेरी फ्रेंड्स ने यह और आसान कर दिया है. इनके साथ मौज मस्ती और मजा की 100 प्रतिशत गारंटी है.'