दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

VIDEO: सारा अली खान ने बीच समंदर में की जेट स्की की सवारी, गर्लगैंग के साथ मचाई धूम - सारा अली खान मालदीव में

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस सारा अली खान ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सारा अली खान अपनी दोस्तों के साथ तेज स्पीड में जेट स्की चलाती नजर आ रही हैं.

गर्लगैंग के साथ मचाई धूम
गर्लगैंग के साथ मचाई धूम

By

Published : Sep 10, 2021, 5:21 PM IST

Updated : Sep 10, 2021, 5:37 PM IST

हैदराबाद : बॉलिवुड ऐक्ट्रेस सारा अली खान भले ही अभी तक केवल चार फिल्मों में नजर आई हों मगर उनकी फैन फॉलोइंग किसी सुपरस्टार से कम नहीं हैं. सारा अली खान के इंस्टाग्राम पर साढे तीन करोड़ फॉलोअर्स हैं और इससे उनकी पॉप्युलैरिटी का अंदाजा लगाया जा सकता है। सारा अली खान के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किए जाते हैं। अब सारा ने अपना ऐसा ही एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें वह समुद्र में जेट स्की करती नजर आ रही हैं।

सारा अली खान को वीडियो में देखा जा सकता है कि वो समंदर में जेट स्की का किस अंदाज में लुत्फ उठा रही हैं. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा: 'हम निकले हमारी जेट स्की पर, खारा समुंदर हां सैल्टी सी, हम तीनों का ऐडवेंचर टाइम. तेज हवाओं में बाल उड़ रहे हैं लेकिन खुद फ्री महसूस कर रही हूं. हम हंस रहे हैं, गा रहे हैं. मुझे लगता है यह जिंदगी जीने और प्यार के लिए जरूरी है. और मेरी फ्रेंड्स ने यह और आसान कर दिया है. इनके साथ मौज मस्ती और मजा की 100 प्रतिशत गारंटी है.'

ये भी पढ़ें :मां के निधन के बाद फिल्म सिंड्रेला की शूटिंग के लिए यूके रवाना हुए अक्षय

वर्क्र फ्रंट की बात करें तो सारा अली खान ने साल 2018 में फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्हें आखिरी बार वरुण धवन के साथ फिल्म 'कुली नं.1' में देखा गया था, जो कोरोना महामारी की वजह से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज की गई थी. सारा अली खान जल्द ही फिल्म 'अतरंगी रे' में नजर आएंगी. इस फिल्म में सारा अली खान एक्टर अक्षय कुमार और धनुष के साथ मुख्य भूमिका अदा करेंगी.

Last Updated : Sep 10, 2021, 5:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details