हैदराबाद : सारा अली खान इन दिनों राधिका मदान के साथ लद्दाख में वैकेशन एन्जॉय करने पहुंची है. सारा ने अपनी फ्रेड के साथ लद्दाख में मस्ती करती हुए तस्वीरें भी शेयर की थीं. गौरतलब है कि सारा सोशल मीडिया पर खासा ऐक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी लेटेस्ट फोटोज सोशल मीडिया पर फैंस के बीच शेयर करती रहती हैं. सारा ने कुछ घंटे पहले लद्दाख से कई फोटो शेयर की हैं. पहली तस्वीर में सारा को खूबसूरत बैकग्राउंड में सूरज ढलते हुए बैठे देखा जा सकता है, एक अन्य तस्वीर में लव आज कल स्टार को हाथ में गर्म पेय के साथ टोकरी स्विंग कुर्सी पर बैठी हुई है.
शेयर किए गए वीडियो क्लिप में सारा एक बौद्ध मठ में ध्यान कर रही है. उस दौरान वह गुलाबी कलर की शॉल पहनी हुई है. सारा के बाल बंधे हुए है. वही सारा के पोस्ट को साझा करते ही फैंस लाइक्स व कमेट्स की झंडी लगा दिए. वही कई प्रशंको ने इमोजी गिराए व कईयों ने दिल और आग लगाने वाले इमोजी गिराए. जिसमें उनकी जितनी भी तारीफ की जाए कम है.