दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सारा की हमशक्ल वाली लड़की का वीडियो वायरल, बोलीं- 'हमारी आईब्रोज और नाक...' - सारा अली खान

सारा अली खान की हमशक्ल का एक वीडियो सामने आया है. सारा जैसी दिखने वााली लड़की नाम Pwark Yiz है. इस लड़की का ताल्लुक भारत से नहीं है. ये खुद भी इन सवालों का जवाब देते-देत थक गई है कि वो सारा अली खान नहीं है. अब Pwark Yiz ने इसी संबंध में एक वीडियो शेयर किया है.

हमशक्ल वाली लड़की का वीडियो वायरल
हमशक्ल वाली लड़की का वीडियो वायरल

By

Published : Aug 14, 2021, 3:58 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड सेलेब्स जैसे दिखने वाले कई चेहरे सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल हो जाते हैं. हाल ही में ऐश्वर्या राय और शाहरुख खान जैसे सितारों के हमशक्ल के वीडियो वायरल हुआ था. अब सारा अली खान की हमशक्ल का एक वीडियो सामने आया है. सारा जैसी दिखने वााली लड़की नाम Pwark Yiz है. इस लड़की का ताल्लुक भारत से नहीं है. ये खुद भी इन सवालों का जवाब देते-देत थक गई है कि वो सारा अली खान नहीं है. अब Pwark Yiz ने इसी संबंध में एक वीडियो शेयर किया है.

सारा अली खान जैसे दिखने वाली लड़की Pwark Yiz ने वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वो एक्ट के माध्यम से बता रही है कि उससे लगातार सारा को लेकर सवाल पूछा जाता है. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा है: 'आप किस सिलेब्स के हमशक्ल हैं. मुझे इस साल तक नहीं पता था कि सारा अली खान कौन हैं जब मुझे बहुत सारे कॉमेंट्स आने लगे कि मैं उनके जैसी दिखती हूं. लोगों को लगता है कि हम दोनों हमशक्ल हैं हमारी आईब्रोज और नाक लगभग एक जैसी हैं. मुझे नहीं लगता कि मैं बिल्कुल वैसी दिखती हूं.'

ये भी पढ़ें :राखी सावंत ने दिखाया अपना नागिन अवतार, फैंस बोले - 'सुरीली नागिन'

सारा अली खान ने साल 2018 में फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्हें आखिरी बार वरुण धवन के साथ फिल्म 'कुली नं.1' में देखा गया था, जो कोरोना महामारी की वजह से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज की गई थी. सारा अली खान जल्द ही फिल्म 'अतरंगी रे' में नजर आएंगी.

ये भी पढ़ें :निया शर्मा ने 'दलेर मेहंदी' के सॉन्ग पर किया धमाकेदार डांस

इस फिल्म में सारा अली खान एक्टर अक्षय कुमार और धनुष के साथ मुख्य भूमिका अदा करेंगी. बता दें कि फिल्मों के अलावा सारा की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है. उन्हें 33.5 मिलियन लोग इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं.

बीते 12 अगस्त को सारा अली खान का 26वां बर्थडे था. ऐसे में वह अपने फैंस को अपनी एक झलक दिखाने के लिए पैपराजी के सामने पहुंचीं. इतना ही नहीं सारा अली खान हाथ में अपना बर्थडे केक लिए खड़ी थी. जिसे उन्होंने वहां मौजूद फैंस को सारा ने केक खिलाया भी था

ABOUT THE AUTHOR

...view details