हैदराबाद : बॉलीवुड सेलेब्स जैसे दिखने वाले कई चेहरे सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल हो जाते हैं. हाल ही में ऐश्वर्या राय और शाहरुख खान जैसे सितारों के हमशक्ल के वीडियो वायरल हुआ था. अब सारा अली खान की हमशक्ल का एक वीडियो सामने आया है. सारा जैसी दिखने वााली लड़की नाम Pwark Yiz है. इस लड़की का ताल्लुक भारत से नहीं है. ये खुद भी इन सवालों का जवाब देते-देत थक गई है कि वो सारा अली खान नहीं है. अब Pwark Yiz ने इसी संबंध में एक वीडियो शेयर किया है.
सारा अली खान जैसे दिखने वाली लड़की Pwark Yiz ने वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वो एक्ट के माध्यम से बता रही है कि उससे लगातार सारा को लेकर सवाल पूछा जाता है. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा है: 'आप किस सिलेब्स के हमशक्ल हैं. मुझे इस साल तक नहीं पता था कि सारा अली खान कौन हैं जब मुझे बहुत सारे कॉमेंट्स आने लगे कि मैं उनके जैसी दिखती हूं. लोगों को लगता है कि हम दोनों हमशक्ल हैं हमारी आईब्रोज और नाक लगभग एक जैसी हैं. मुझे नहीं लगता कि मैं बिल्कुल वैसी दिखती हूं.'
ये भी पढ़ें :राखी सावंत ने दिखाया अपना नागिन अवतार, फैंस बोले - 'सुरीली नागिन'