दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

त्रिशाला दत्त ने मोनोकिनी ड्रेस में शेयर की तस्वीरें, समंदर किनारे दिखाई अदाएं - trishala dutt shared a photo on social media in monokini dress

बालॉबुड अभिनेता संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त ने अपने इंस्टा पर हवाई से एक फोटो शेयर किया है. फोटोज में त्रिशला मोनोकिनी में नजर आ रही है. समंदर किनारे बैठीं त्रिशाला गजब की खूबसूरत लग रही हैं.

त्रिशाला दत्त ने मोनोकिनी ड्रेस में शेयर की तस्वीरें
त्रिशाला दत्त ने मोनोकिनी ड्रेस में शेयर की तस्वीरें

By

Published : Aug 3, 2021, 1:36 PM IST

हैदराबाद :बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत फोटोज से आग लगाए रहती हैं. इन दिनों वो हवाई में छुट्टियों का आनंद ले रही हैं और इसी आनंद की फोटोज वो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर रही हैं. आज सुबह त्रिशाला ने अपनी एक ग्लैमरस फोटो शेयर की, जिस पर उनके फैंस अपना दिल लुटा रहे हैं.

त्रिशाला दत्त (Trishala Dutt) ने हाल ही में अपनी एक खूबसूरत फोटो शेयर की है. इस फोटो में वो मोनोकिनी में नजर आ रही है. समंदर किनारे बैठीं त्रिशाला गजब की खूबसूरत लग रही हैं.

गौरतलब है कि त्रिशाला संजय दत्त की पहली पत्नी ऋचा शर्मा की बेटी हैं. संजय ने ऋचा से 1987 में न्यूयॉर्क में शादी की थी, लेकिन दो साल बाद ही वह ब्रेन ट्यूमर का शिकार हो गई थीं. 10 दिसंबर 1996 को ऋचा की मौत हो गई थी.

समंदर किनारे पोज देती दिखाई दी त्रिशाला दत्त.

ये भी पढ़ें : Bhojpuri क्वीन रानी को रात भर नहीं आ रही नींद, एक्ट्रेस ने कहा - एक बार भरोसा टूट जाता है तो...

एक बार त्रिशाला ने इंस्टाग्राम पर 'आस्क मी एनीथिंग' सेशन किया था. जिसमें उनसे एक यूजर ने पूछा कि जब लोग उन्हें जज करते हैं तो वह इससे कैसे बचती हैं. जिसपर त्रिशाला ने खुलकर बात बोलते हुए कहा कि जिस दिन से मैंने सांस लेने शुरू किया है, लोग मुझे उस दिन से ही जज करते आ रहे हैं. ये जजमेंट परिवार के नाम के साथ ही आता है, जो दुर्भाग्यपूर्ण हैं.

बता दें कि संजय दत्त अपनी पत्नी मान्यता दत्त और दो बच्चों के साथ मुंबई में रहते हैं, जबकि उनकी बड़ी बेटी त्रिशाला दत्त अपने नाना-नानी के साथ अमेरिका में सेटल हैं. त्रिशाला दत्त और संजय दत्त भले ही रोज-रोज एक दूसरे से नहीं मिल पाते हैं लेकिन त्रिशाला संजय दत्त के जिगर का टुकड़ा हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

sanjay dutt

ABOUT THE AUTHOR

...view details