दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

VIDEO:गरबा सॉन्ग पर गदर मचा रही सोनाक्षी सिन्हा, इंटटनेट पर मचा बवाल

फिल्‍म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' का नया गाना रम्मो रम्मो का वीडियो रिलीज हो गया है. ये गरबा स्पेशल सॉन्ग है. गाने के बोल मनोज मुन्तजीर के हैं.

गरबा सॉन्ग पर देसी अंदाज में लगाए ठुमके
गरबा सॉन्ग पर देसी अंदाज में लगाए ठुमके

By

Published : Aug 10, 2021, 3:50 PM IST

हैदराबाद :फिल्‍म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' का नया गाना रम्मो रम्मो का वीडियो रिलीज हो गया है. ये गरबा स्पेशल सॉन्ग है. गाने के बोल मनोज मुन्तजीर के हैं. संगीत दिया है तनिष्क बाग्ची ने. गाने को आवाज दी है उदित नारायण, पलक मुच्चल और नीती मोहन ने.

बता दें कि इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा संजय दत्त सोनाक्षी सिन्हा नोरा फतेही और एमी व‍िर्क भी अहम रोल में नजर आएंगे. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था. जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था. अब फिल्म का नया गाना रिलीज कर दिया है, जिसकी जमकर तारीफ हो रही है. गाने के बोल है- 'देश मेरे' ये गाना देशभक्ति से भरा हुआ है, जिसे सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. सोशल मीडिया पर इस गीत की जमकर तारीफ हो रही है साथ ही इस गाने के म्यूजिक डायरेक्टर की भी जमकर तारीफ हो रही है.

भुज का ये नया गाना देश भक्ति का जज्बा जगा देता है. गाने में युद्ध की तैयारियां होते हुए नजर जा रही हैं, ये गाना काफी इमोशनल है. इस गाने को अजय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. जिसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- 'अरिजीत सिंह की आवाज में सोलफुल नया गाना. आपके अंदर देशभक्ति जगा देगा'

ये भी पढ़ें :करीना कपूर ने दूसरे बेटे का नाम रखा 'जहांगीर', तैमूर नाम रखने पर हुआ था बवाल

भुज के इस नए गाने को फैंस भी काफी पसंद आ रहा है. जिसे अरिजीत ने गाया है. गीत के बोल मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं, जो काफी शानदार हैं. इस गाने को सुन आप इमोशनल हो जाएंगे, साथ ही देशभक्ति का जज्बा जग जाएगा. इससे पहले फिल्म का रोमांटिक गाना 'हंजूगम’'रिलीज किया गया था, जिसे जुबिन नौटियाल ने गाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details