हैदराबाद :फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' का नया गाना रम्मो रम्मो का वीडियो रिलीज हो गया है. ये गरबा स्पेशल सॉन्ग है. गाने के बोल मनोज मुन्तजीर के हैं. संगीत दिया है तनिष्क बाग्ची ने. गाने को आवाज दी है उदित नारायण, पलक मुच्चल और नीती मोहन ने.
बता दें कि इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा संजय दत्त सोनाक्षी सिन्हा नोरा फतेही और एमी विर्क भी अहम रोल में नजर आएंगे. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था. जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था. अब फिल्म का नया गाना रिलीज कर दिया है, जिसकी जमकर तारीफ हो रही है. गाने के बोल है- 'देश मेरे' ये गाना देशभक्ति से भरा हुआ है, जिसे सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. सोशल मीडिया पर इस गीत की जमकर तारीफ हो रही है साथ ही इस गाने के म्यूजिक डायरेक्टर की भी जमकर तारीफ हो रही है.