हैदराबाद: समांथा रुथ प्रभु सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती है. वह अपने वेकेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है. हाल ही में उन्होंने उत्तराखंड वेकेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर फैंस के साथ यादें साझा की है.इस तस्वीर में वह अपनी दोस्त शिल्पा रेड्डी के साथ दिखाई दे रही है.
वही, समांथा हेलीकॉप्टर से यमुनोत्री गंगोत्री और केदारनाथ, बद्रीनाथ का दर्शन की. समांथा ने फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा- मैं हमेशा पहाड़ों से प्रेम करती हूं, जब से मैंने महाभारत पढ़ी है, पृथ्वी पर इस स्वर्ग, महान रहस्य की जगह .. देवताओं के निवास स्थान को देखने की उत्सुकता थी. उन्होंने आगे लिखा- जिसकी मुझे तलाश थी , वो यहां मुझे सब कुछ मिला है. मेरे दिल में पहाड़ों के लिए एक विशेष स्थान होगा.
गौरतलब है कि बीते दिनों समांथा रुथ प्रभु ने महर्षि महेश योगी आश्रम की तस्वीरें शेयर की है जो कि द बीटल आश्रम के नाम से भी विख्यात है. इस दौरान उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'मैं वहां खड़ी हूं, जहां द बीटल्स एक बार खड़े हुआ करते थे. मैं महर्षि महेश योगी आश्रम के पास हूं. जहां पर उन्होंने अभ्यास किया है. यहां पर उन्होंने ट्रांसकेंडेंटल मेडिटेशन किया है और कई शानदार गाने लिखे, कुल 48l' इन तस्वीरों में समांथा को महर्षि महेश योगी आश्रम से तस्वीरें शेयर करते हुए देखा गया था.
नागा-सामंथा की शादी