दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

चारधाम यात्रा समाप्त कर समांथा ने कही ये बात - Samantha holidaying with Shilpa Reddy

समांथा रुथ प्रभु पति को तलाक देने के बाद देवभूमि उत्तराखंड में छुटियां मनाने गई थी. हाल ही में उन्होंने हेलीकॉप्टर से यमुनोत्री, गंगोत्री और केदारनाथ, बद्रीनाथ का दर्शन की थी. अब उन्होंने अपने छुटियों की कुछ तस्वीरें शेयर कर वहां की यादें साझे की है.

समांथा रुथ प्रभु
समांथा रुथ प्रभु

By

Published : Oct 23, 2021, 9:44 AM IST

Updated : Oct 23, 2021, 10:45 AM IST

हैदराबाद: समांथा रुथ प्रभु सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती है. वह अपने वेकेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है. हाल ही में उन्होंने उत्तराखंड वेकेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर फैंस के साथ यादें साझा की है.इस तस्वीर में वह अपनी दोस्त शिल्पा रेड्डी के साथ दिखाई दे रही है.

फोटो- समांथा रुथ प्रभु के इंस्टाग्राम से

वही, समांथा हेलीकॉप्टर से यमुनोत्री गंगोत्री और केदारनाथ, बद्रीनाथ का दर्शन की. समांथा ने फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा- मैं हमेशा पहाड़ों से प्रेम करती हूं, जब से मैंने महाभारत पढ़ी है, पृथ्वी पर इस स्वर्ग, महान रहस्य की जगह .. देवताओं के निवास स्थान को देखने की उत्सुकता थी. उन्होंने आगे लिखा- जिसकी मुझे तलाश थी , वो यहां मुझे सब कुछ मिला है. मेरे दिल में पहाड़ों के लिए एक विशेष स्थान होगा.

फोटो- समांथा रुथ प्रभु के इंस्टाग्राम से

गौरतलब है कि बीते दिनों समांथा रुथ प्रभु ने महर्षि महेश योगी आश्रम की तस्वीरें शेयर की है जो कि द बीटल आश्रम के नाम से भी विख्यात है. इस दौरान उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'मैं वहां खड़ी हूं, जहां द बीटल्स एक बार खड़े हुआ करते थे. मैं महर्षि महेश योगी आश्रम के पास हूं. जहां पर उन्होंने अभ्यास किया है. यहां पर उन्होंने ट्रांसकेंडेंटल मेडिटेशन किया है और कई शानदार गाने लिखे, कुल 48l' इन तस्वीरों में समांथा को महर्षि महेश योगी आश्रम से तस्वीरें शेयर करते हुए देखा गया था.

फोटो- समांथा रुथ प्रभु के इंस्टाग्राम से

नागा-सामंथा की शादी

बता दें कि, सामंथा और नागा ने लंबे समय तक एक-दूजे को डेट करने के बाद 7 अक्टूबर 2017 को गोवा में आलीशान डेस्टिनेशन वेडिंग की थी. उनकी शादी में टॉलीवुड के कई दिग्गज अभिनेताओं ने शिरकत की थी और वह कपल की शादी में करोड़ो रुपये खर्च किए गये थे.

फोटो- समांथा रुथ प्रभु के इंस्टाग्राम से

ये भी पढ़ें:सामंथा का तलाक के बाद पहला पोस्ट, सफेद कपड़ों में फोटो शेयर कर लिखी ये बात

हाल ही में समांथा ने अपने पति नागा चैतन्य से अलग होने की घोषणा की है. 2016 में दोनों ने अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया था. इसके बाद 2017 में दोनों ने शादी कर ली थी और हाल ही में दोनों ने तलाक की घोषणा की है. उन्होंने द फॅमिली मैन 2 में अहम भूमिका निभाई थी. इसमें मनोज वाजपेयी की भी अहम भूमिका थी.

ये भी पढ़ें:प्रियंका चोपड़ा ने छोटी बहन परिणीति चोपड़ा को किया बर्थडे विश, शेयर की थ्रोबैक फोटो

Last Updated : Oct 23, 2021, 10:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details