हैदराबाद:सामंथा रुथ प्रभु जल्द ही अपनी नई फिल्म की शूटिंग शुरु करेंगी.प्रोडक्शन हाउस ड्रीम वारियर पिक्चर्स ने अपने आगामी प्रोजेक्ट की घोषणा कर दी की. यह प्रतिष्ठित फिल्म ड्रीम वारियर पिक्चर्स की प्रोडक्शन नंबर 30 है. और इसमें मुख्य भूमिका में दक्षिण भारतीय अभिनेत्री सामंथा है.
इसका शीर्षक अभी तय नहीं किया गया है. फिल्म नवोदित शांतारुबन ज्ञानशेखरन द्वारा निर्देशित की जाएगी, साथ ही, फिल्म एक द्विभाषी परियोजना है और इसे तेलुगु और तमिल में बनाया जाएगा. निमार्ताओं ने फिल्म की घोषणा के साथ सामंथा का एक पोस्टर का भी रिलीज किया है.
निमार्ताओं द्वारा अनावरण की गई तस्वीर में सामंथा उदास,और खूबसूरत लग रही है. सामंथा के अलावा अन्य कलाकारों के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें:संजना गलरानी का 'दुर्गा मां' अवतार सोशल मीडिया पर हुआ वायरल