हैदराबाद:बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की सुपरहिट टाइगर सीरीज की तीसरी फिल्म 'टाइगर 3' शूटिंग शुरू हो गई है. सलमान और कटरीना पिछले हफ्ते ही टाइगर 3 की शूटिंग के लिए रूस गए हैं और अब शूटिंग के सेट से सलमान खान की कुछ लेटेस्ट फोटोज इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं.
सलमान खान के एक फैन पेज ने इंस्टा पर सलमान खान का 'टाइगर 3' में फर्स्ट लुक शेयर किया है. इन तस्वीरों में सलमान खान लंबे बाल और दाढ़ी में नजर आ रहे हैं. तस्वीरों के सामने आने के बाद सलमान के फैंस फिल्म को लेकर और ज्यादा उत्साहित हो गए हैं.
वही, तस्वीरों को शेयर करते हुए फैंस ने कैप्शन में लिखा, 'सलमान भाई का लंबी दाढ़ी और बालों में लुक. टाइगर 3 के कार चेज सीक्वेंस की रूस में शूटिंग हुई।' इसके साथ ही एक तस्वीर में सलमान खान अपने फैंस के साथ सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रूस के साथ ही 'टाइगर 3' के पहले शेड्यूल की शूटिंग तुर्की और ऑस्ट्रिया सहित कुल 5 देशों में की जाएगी. इस सीरीज की पहली फिल्म 'एक था टाइगर' को कबीर खान ने जबकि दूसरी फिल्म 'टाइगर जिंदा है' को अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया था. मनीष शर्मा के डायरेक्शन में बन रही 'टाइगर 3' में इमरान हाशमी विलन के किरदार में नजर आने वाले हैं. माना जा रहा है कि यह फिल्म अगले साल रिलीज की जाएगी.