मुंबई : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने तुर्की की संस्कृति और पर्यटन मंत्री मेहमत नूरी एर्साय से मुलाकात की है. यह एक लंच मीटिंग थी जो बीते शुक्रवार को हुई. इससे पहले दोनों कलाकारों ने अपनी आगामी जासूसी थ्रिलर फिल्म 'टाइगर 3' के लिए दिन की शूटिंग पूरी कर ली थी. नूरी एर्साय ने बॉलीवुड सितारों के साथ अपनी तस्वीरों की एक श्रृंखला साझा की.
उन्होंने तुर्की में लिखा, 'मैंने बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेताओं, सलमान खान और कैटरीना कैफ के साथ मुलाकात की, जो अपनी नई परियोजनाओं के लिए हमारे देश में हैं. तुर्की कई अंतर्राष्ट्रीय सिनेमा परियोजनाओं की मेजबानी करना जारी रखेगा' मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित इस सीरीज की तीसरी किस्त में कैटरीना कैफ भी हैं. कोविड -19 के वैश्विक प्रकोप के कारण 'टाइगर 3' की शूटिंग रोक दी गई थी. कबीर खान द्वारा निर्देशित पहली किस्त 'एक था टाइगर' 2012 में रिलीज हुई थी. दूसरी 'टाइगर जि़ंदा है' 2017 में रिलीज हुई थी और इसका निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया था.
गौरतलब है कि बीते 20 अगस्त की रात को सलमान एयरपोर्ट पहुंचे थे. यहां से सलमान खान रूस के लिए रवाना हुए, लेकिन इससे पहले चेकप्वाइंट पर सीआईएसएफ जवान ने सलमान खान को बिना पूरी जांच पड़ताल के एयरपोर्ट के अंदर नहीं जाने दिया. एयरपोर्ट पर मौजूद किसी शख्स ने इस पूरे वाकया को अपने कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर छोड़ दिया. वहीं, जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो लोगों ने इस जवान की जमकर सराहना हुई थी.