दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सलमान खान और आयुष शर्मा की फिल्म 'Antim ' ने की शानदार ओपनिंग - Antim first day collection

सलमान खान और आयुष शर्मा की फिल्म 'अंतिमः द फाइनल ट्रुथ' बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरूआत हुई है.

सलमान खान और आयुष शर्मा
सलमान खान और आयुष शर्मा

By

Published : Nov 27, 2021, 10:21 AM IST

हैदराबाद: सलमान खान और आयुष शर्मा स्टारर 'अंतिमः द फाइनल ट्रुथ' (Antim The Final Truth) 26 नवंबर यानी शुक्रवार को रिलीज हो गई है. फिल्म को लेकर काफी उम्मीद थी लेकिन उस हिसाब से धीमी शुरुआत हुई है. वहीं, एक दिन पहले 25 नवंबर को रिलीज हुई जॉन अब्राहम की फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' (Satyameva Jayate 2) भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर रही है.

'ऑफिस इंडिया डॉट कॉम' ने अनुमान लगाया है कि इसने 4.50 करोड़ की कमाई की है. इस लिहाज से इसे अच्छी ओपनिंग मानी जाएगी. हालांकि, एक दिन पहले रिलीज हुई फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' की तुलना में बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन थोड़ा बेहतर रहा है. ये भी उम्मीद की जा रही है कि फिल्म आने वाले दिनों में अच्छा प्रदर्शन करेगी.

फिल्म 'अंतिमः द फाइनल ट्रुथ' की महाराष्ट्र के सिनेमाघरों में ठीक शुरुआत है लेकिन कुल मिलाकर तस्वीर बहुत अच्छी भी नहीं है. वहीं, फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' का पहले दिन का कलेक्शन काफी कम रहा है. फिल्म ने करीब 3 करोड़ रुपये की कमाई की है.

सलमान खान की अंतिम: द फाइनल ट्रूथ' (Antim) की कमाई वीकेंड में यानी शनिवार और रविवार को और बढ़ेगी इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है. फिल्म की पहले दिन की कमाई और भी अच्छी हो सकती थी. अगर फिल्म के सामने अक्षय और जॉन की फिल्म ना होती. लेकिन दर्शकों के बीच सलमान खान का एक अलग रुतबा है और आने वाले दिनों में इसका असर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी निश्चत तौर पर देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें:फिल्म 'अंतिम' का गाना 'होने लगा' रिलीज, सलमान के जीजा संग रोमांस कर रहीं महिमा

फिल्म में सलमान खान, आयुष शर्मा और महिमा मकवाना फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह महेश मांजरेकर द्वारा निर्देशित, सलमा खान द्वारा निर्मित और सलमान खान फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत की गई है.

ये भी पढ़ें:सलमान खान-आयुष शर्मा की फिल्म 'अंतिम' का नया गाना 'कोई तो आएगा' रिलीज

ABOUT THE AUTHOR

...view details