हैदराबाद: सलमान खान और आयुष शर्मा स्टारर 'अंतिमः द फाइनल ट्रुथ' (Antim The Final Truth) 26 नवंबर यानी शुक्रवार को रिलीज हो गई है. फिल्म को लेकर काफी उम्मीद थी लेकिन उस हिसाब से धीमी शुरुआत हुई है. वहीं, एक दिन पहले 25 नवंबर को रिलीज हुई जॉन अब्राहम की फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' (Satyameva Jayate 2) भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर रही है.
'ऑफिस इंडिया डॉट कॉम' ने अनुमान लगाया है कि इसने 4.50 करोड़ की कमाई की है. इस लिहाज से इसे अच्छी ओपनिंग मानी जाएगी. हालांकि, एक दिन पहले रिलीज हुई फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' की तुलना में बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन थोड़ा बेहतर रहा है. ये भी उम्मीद की जा रही है कि फिल्म आने वाले दिनों में अच्छा प्रदर्शन करेगी.
फिल्म 'अंतिमः द फाइनल ट्रुथ' की महाराष्ट्र के सिनेमाघरों में ठीक शुरुआत है लेकिन कुल मिलाकर तस्वीर बहुत अच्छी भी नहीं है. वहीं, फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' का पहले दिन का कलेक्शन काफी कम रहा है. फिल्म ने करीब 3 करोड़ रुपये की कमाई की है.