मुंबई : दिलीप कुमार अपने जमाने के काफी मशहूर हीरो थे. पचास और साठ की दशक मे लड़कियां उन पर जान छिड़क देती थी. सायरा बानो उन्हीं में से एक दिलीप जी की दिवानी थी. महज 12 साल की उम्र में ही सायरा बानो को दिलीप से प्यार हुआ था. दोनों की उम्र में लगभग दोगुना अंतर था. जब सायरा बानो और दिलीप कुमार की शादी हुई तब सायरा की उम्र 22 साल थी और दिलीप तब 44 साल के थे. इसके बावजूद दोनो ने शादी कर ली. उनकी जोड़ी तमाम बॉलीवुड के लिए मिसाल बन गई.
दिलीप कुमार चाहते थे मधुबाला से शादी करना
दिलीप कुमार और मधुबाला की कहानी काफी चर्चा मे रही है. दिलीप कुमार भी मधुबाला से शादी करना चाहते थे. नया दौर फिल्म के पहले से ही दिलीप कुमार और मधुबाला का प्रेम काफी आगे बढ चुका था. दोनों भी एक दुसरे से शादी करना चाहते थे, पर मधुबाला के पिता को ये रिश्ता मंजूर न था, नया दौर के शूटिंग पर ही दिलीप कुमार और मधुबाला में बातचीत बंद हो गई.