दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

12 साल की उम्र में सायरा बानो पर चढ़ा था प्यार का परवान, ऐसी थी LOVE STORY - love story of Saira Banu

सायरा बानो और दिलीप कुमार की लव स्टोरी कुछ अलग ही है. महज 12 साल की उम्र में ही सायरा बानो को दिलीप कुमार से बेइंतहा प्यार हुआ था.इस दौरान दोनों की उम्र में लगभग दोगुना अंतर था.

12 साल की उम्र में सायरा
ऐसी थी LOVE STORY

By

Published : Jul 7, 2021, 12:42 PM IST

Updated : Jul 7, 2021, 3:26 PM IST

मुंबई : दिलीप कुमार अपने जमाने के काफी मशहूर हीरो थे. पचास और साठ की दशक मे लड़कियां उन पर जान छिड़क देती थी. सायरा बानो उन्हीं में से एक दिलीप जी की दिवानी थी. महज 12 साल की उम्र में ही सायरा बानो को दिलीप से प्यार हुआ था. दोनों की उम्र में लगभग दोगुना अंतर था. जब सायरा बानो और दिलीप कुमार की शादी हुई तब सायरा की उम्र 22 साल थी और दिलीप तब 44 साल के थे. इसके बावजूद दोनो ने शादी कर ली. उनकी जोड़ी तमाम बॉलीवुड के लिए मिसाल बन गई.

दिलीप कुमार चाहते थे मधुबाला से शादी करना

दिलीप कुमार और मधुबाला की कहानी काफी चर्चा मे रही है. दिलीप कुमार भी मधुबाला से शादी करना चाहते थे. नया दौर फिल्म के पहले से ही दिलीप कुमार और मधुबाला का प्रेम काफी आगे बढ चुका था. दोनों भी एक दुसरे से शादी करना चाहते थे, पर मधुबाला के पिता को ये रिश्ता मंजूर न था, नया दौर के शूटिंग पर ही दिलीप कुमार और मधुबाला में बातचीत बंद हो गई.

12 साल की उम्र में सायरा बानो पर चढ़ा था प्यार का परवान

दिलीप के प्यार मे पागल सायरा बानो का 'नया दौर'

सायरा बानो महज 12 साल की उम्र में दिलीप कुमार को चाहने लगी थी, दिलीप कुमार तब अपने दौर के सबसे चहेते हिरो थे. दिलीप कुमार से सायरा 22 साल छोटी थी. मेरे बाल सफेद हो गए है, और तूम मुझसे इतना चाहती हो, ऐसे दिलीप कुमार उनसे कहा करते थे, पर सायरा का प्यार कम नही हुआ था, अपने किताब मे ही दिलीप कुमार ने ये किस्सा लिखा है.

दिलीप कुमार और सायरा बानो ने 1966 में शादी की थी, पर इसके लिए सायरो बानो को काफी समर्पण करना पड़ा. दिलीप कुमार के लिए सायरा ने फारसी और उर्दू भाषा को सिखना पडा, शादी के बाद सायरा प्रेग्नेंट थी, लेकिन उनका बच्चा जन्म से पहले ही चल बसा, उसके बाद दोनो ने बच्चे को जन्म न देने का निर्णय लिया और सारी उम्र एक दुजे के हो गए.

Last Updated : Jul 7, 2021, 3:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details