मुंबई:मिस्टर इंडिया रह चुके बॉडी बिल्डर मनोज पाटिल ने मुंबई स्थित अपने घर पर आत्महत्या की कोशिश की. फिलहाल कूपर अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. मनोज ने जो सुसाइट नोट लिखा है उसमें उन्होंने अभिनेता साहिल खान का नाम लिया और उन पर गंभीर आरोप लगाए, मनोज का कहना है कि कई सालों से उनका उत्पीड़न किया जा रहा है. अब इस पूरे मामले में साहिल की ओर बयान सामने आया है.
अब साहिल खान ने मीडिया के सामने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी बात रखी है. साहिल ने बताया कि खुदकुशी की कोशिश करने वाले मनोज पाटिल ने राज फौजदार को नकली और एक्सपायर्ड हो चुकी स्टेरॉयड बेची थीं. जिनकी कीमत दो लाख रुपये थी. जब राज फौजदार ने साहिल को इस बात की जानकारी दी तो साहिल ने इस रैकेट का भंडाफोड़ करने के लिए उन्होंने मनोज के खिलाफ सोशल मीडिया पर बातें लिखीं ताकि दुनिया को इसके बारे में पता चल सके.
साहिल ने तमाम बिल्स और बेची गईं स्टेरॉयड दिखाते हुए कहा कि जब राज फौजदार ने उनसे इसकी शिकायत की और पैसे वापस मांगे तो मनोज ने ऐसा नहीं किया और उन्हें धमकाया. साहिल का कहना है कि मनोज नकली स्टेरॉयड के बड़े रैकेट में शामिल हैं और इसी का खुलासा करने के मकसद से उन्होंने सोशल मीडिया पर तमाम बातें कहीं. साहिल ने कहा कि ड्रग्स की तरह ही इस तरह से नकली और एक्सपायर्ड सप्लीमेंट्स बेचना भी उतना ही बड़ा अपराध है.