दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

रूपाली गांगुली ने 100 साल पुरानी बेस्टी को दी 'जादू की झप्पी, - जादू की झप्पी

टीवी का मशहूर सीरियल 'अनुपमा' का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस रुपाली गांगुली, दर्शकों की फेवरेट बन चुकी हैं. सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. इसके चलते उनकी शानदार फैन फॉलोइंग भी है.

Rupali Ganguly
जादू की झप्पी

By

Published : Jul 9, 2021, 9:50 AM IST

हैदराबाद :टीवी का मशहूर सीरियल 'अनुपमा' टीआरपी लिस्ट में बीते कई हफ्तों से टॉप पर बना हुआ देखा जा रहा है है. इस शो में आए नए ट्विस्ट एंड टर्न दर्शकों को दिलचस्पी कम नहीं होने देते. वहीं, इस शो की लीड 'अनुपमा' का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस रुपाली गांगुली, दर्शकों की फेवरेट बन चुकी हैं. सोशल मीडिया पर भी उनकी शानदार फैन फॉलोइंग है और इन फैंस से जुड़ी रहने के लिए रुपाली सोशल एकाउंट पर खूब एक्टिव भी रहती हैं. इस बीच रूपाली का एक लेटेस्ट पोस्ट जबरदस्त सुर्खियों में आ गया है, जिसमें वो अपनी 100 साल पुरानी बेस्टी से मिलवाती दिखाई दे रही हैं.

रूपाली ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक बूमरैंग वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो एक पीपल के पेड़ को गले लगाकर Kiss करती दिख रही हैं. इस वीडियो में वो नजर आ रहे पेड़ को वो अपनी बेस्टी बता रही हैं. रूपाली ने ये वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में बताया कि उन्हें इस पेड़ से कितना लगाव है, रूपाली के इस पोस्ट से जाहिर है कि वो नेचर लवर हैं

ये भी पढ़ें :'भेड़िया' की शूटिंग आई नजदीक, वरुण धवन ने लंबे बालों को कहा गुडबाय

'जादू की झप्पी'

इस बूमरैंग वीडियो को शेयर करते हुए रूपाली ने लिखा- 'जादू की झप्पी, गले लगाना हमारे अंदर चल रही तमाम उठापटक का हल है, लेकिन कुछ भी हो जाए. सबसे अच्छी झप्पी तो कुदरत ही देती है. ये पीपल का वो पेड़ है जिसकी मैं हमेशा पूजा करती हूं. ये 100 साल से ज्यादा पुराना है और हमेशा मेरे साथ है'

ABOUT THE AUTHOR

...view details