हैदराबाद: अजय देवगन, राम चरण, जूनियर एनटीआर और आलिया भट्ट स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म RRR की रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. फिल्म के रिलीज की डेट अनाउंस की जा चुकी है, फिल्म अगले साल सात जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. वहीं, फिल्म का ट्रेलर अब 9 दिसंबर को रिलीज होगा.
गौरतलब है कि फिल्म का ट्रेलर 3 दिसम्बर को आने वाला था, मगर अब अज्ञात कारणों से ट्रेलर रिलीज को आगे खिसका दिया गया था. वहीं, अब फिल्म का ट्रेलर 9 दिसंबर को रिलीज होगा.इसकी जानकारी फिल्म के सोशल मीडिया एकाउंट के जरिए साझा की गयी है.
RRR की नई रिलीज डेट का एलान अक्टूबर में किया गया था. इससे पहले फिल्म 13 अक्टूबर 2021 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिल्म मेकर्स ने आधिकारिक रूप से घोषणा कर फिल्म की रिलीज को टालने का एलान कर दिया था. फिल्म मेकर्स ने ये फैसला कोविड के चलते लिया था. आरआरआर पीरियड फिल्म है, जिसमें राम चरन और एनटीआर जूनियर के साथ अजय देवगन और आलिया भट्ट अहम किरदारों में नजर आएंगे.