दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

VIDEO: सूर्यवंशी के रिलीज से पहले अक्षय कुमार ने दर्शकों से की ये इमोशनल अपील

अक्षय कुमार, अजय देवगन, रणवीर सिंह और कैटरीना कैफ अभिनीत फिल्म 'सूर्यवंशी' 5 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म में अक्षय आतंकवाद निरोधी दस्ते के प्रमुख डीसीपी 'वीर सूर्यवंशी' के रूप में नजर आएंगे.

अक्षय कुमार
अक्षय कुमार

By

Published : Oct 15, 2021, 2:15 PM IST

मुंबई:अक्षय कुमार, अजय देवगन, रणवीर सिंह और कैटरीना कैफ अभिनीत फिल्म 'सूर्यवंशी' 5 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म में अक्षय आतंकवाद निरोधी दस्ते के प्रमुख डीसीपी 'वीर सूर्यवंशी' के रूप में नजर आएंगे. इसमें जैकी श्रॉफ, गुलशन ग्रोवर, अभिमन्यु सिंह, निहारिका रायजादा, विवान भटेना, सिकंदर खेर, निकितिन धीर और जावेद जाफरी भी हैं. अजय और रणवीर की कैमियो अपीयरेंस होगी.

एक्शन फिल्म रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित और रिलायंस एंटरटेनमेंट, रोहित शेट्टी पिक्च र, धर्मा प्रोडक्शंस और केप ऑफ गुड फिल्म्स द्वारा निर्मित है. यह यूनुस सजावल, फरहाद सामजी, संचित बेंद्रे और विधि घोड़गडनकर की एक पटकथा और शेट्टी की एक मूल कहानी पर आधारित है.

तीनों स्टार दिखे एक साथ

अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से लगभग एक मिनट का एक वीडियो शेयर किया. वीडियो में अक्षय कुमार के अलावा अजय देवगन और रणवीर सिंह भी दिखाई दे रहे हैं. ये तीनों स्टार एक थिएटर में खड़े हैं और वहां से वो दर्शकों से थिएटर आकर उनकी आगामी फिल्म सूर्यवंशी देखने की रिक्वेस्ट कर रहे हैं.

वीडियो की शुरुआत अक्षय कुमार से होती है जिसमें अक्षय थिएटर दिखा कर दर्शकों को पुराने दिनों की याद दिला रहे हैं. आगे फिर अजय देवगन और रणवीर सिंह भी अपने अंदाज में अपनी बातें कहते हैं. इस वीडियो का अंत सूर्यवंशी के डायलॉग 'आ रही है पुलिस' से होता है, जिसे रणवीर सिंह पूरे जोश से बोलते दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में रणवीर का 'सिम्बा' फिल्म वाला चुटीला अन्दाज आपको देखने को मिलेगा.

रोहित शेट्टी करेंगे अनोखा प्रोमोशन

आपको बता दें, सूर्यवंशी के निर्माता-निर्देशक रोहित शेट्टी अपनी फिल्म के प्रोमोशन के लिए कुछ नई योजना बना रहे हैं. ये ताजा प्रोमोशनल वीडियो भी उसी योजना का हिस्सा है. कई बार सूर्यवंशी की रिलीज डेट टलने के बाद आखिरकार ये फिल्म अब सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है.

सूर्यवंशी इसी साल दीवाली पर 5 नवंबर 2021 को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म में अक्षय कुमार और कटरीना कैफ मुख्य भूमिका में हैं. साथ ही साथ अजय देवगन और रणवीर सिंह धमाकेदार कैमियो करते दिखाई देंगे. इसे रोहित शेट्टी और करण जौहर मिल कर प्रोड्यूस कर रहे हैं

ये भी पढ़ें:आर्यन ने शाहरुख खान और गौरी से वीडियो कॉल पर की बात, मां का छलका दर्द

बता दें कि अक्षय कुमार की लगभग पांच फिल्में हैं, जो इस साल अगले कुछ महीनों में सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार हैं. इसमें 'सूर्यवंशी', 'पृथ्वीराज', 'बच्चन पांडे', 'रक्षाबंधन' और 'राम सेतु' शामिल हैं. वहीं अक्षय की 'ओह माई गॉड' और 'अतरंगी रे' दोनों के अगले साल रिलीज होने की संभावना है. अक्षय को आखिरी बार 'बेल बॉटम' में देखा गया था, जो थिएटर में रिलीज हुई थी. हालांकि, इस फिल्म को महाराष्ट्र में रिलीज नहीं किया गया था, क्योंकि राज्य कोरोना महामारी के चलते सिनेमाघर बंद थे.

ये भी पढ़ें: बेटी आराध्या के जन्म के समय Aishwarya Rai ने क्यों नहीं खाई थी पेन किलर ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details