मुंबई:अक्षय कुमार, अजय देवगन, रणवीर सिंह और कैटरीना कैफ अभिनीत फिल्म 'सूर्यवंशी' 5 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म में अक्षय आतंकवाद निरोधी दस्ते के प्रमुख डीसीपी 'वीर सूर्यवंशी' के रूप में नजर आएंगे. इसमें जैकी श्रॉफ, गुलशन ग्रोवर, अभिमन्यु सिंह, निहारिका रायजादा, विवान भटेना, सिकंदर खेर, निकितिन धीर और जावेद जाफरी भी हैं. अजय और रणवीर की कैमियो अपीयरेंस होगी.
एक्शन फिल्म रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित और रिलायंस एंटरटेनमेंट, रोहित शेट्टी पिक्च र, धर्मा प्रोडक्शंस और केप ऑफ गुड फिल्म्स द्वारा निर्मित है. यह यूनुस सजावल, फरहाद सामजी, संचित बेंद्रे और विधि घोड़गडनकर की एक पटकथा और शेट्टी की एक मूल कहानी पर आधारित है.
तीनों स्टार दिखे एक साथ
अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से लगभग एक मिनट का एक वीडियो शेयर किया. वीडियो में अक्षय कुमार के अलावा अजय देवगन और रणवीर सिंह भी दिखाई दे रहे हैं. ये तीनों स्टार एक थिएटर में खड़े हैं और वहां से वो दर्शकों से थिएटर आकर उनकी आगामी फिल्म सूर्यवंशी देखने की रिक्वेस्ट कर रहे हैं.
वीडियो की शुरुआत अक्षय कुमार से होती है जिसमें अक्षय थिएटर दिखा कर दर्शकों को पुराने दिनों की याद दिला रहे हैं. आगे फिर अजय देवगन और रणवीर सिंह भी अपने अंदाज में अपनी बातें कहते हैं. इस वीडियो का अंत सूर्यवंशी के डायलॉग 'आ रही है पुलिस' से होता है, जिसे रणवीर सिंह पूरे जोश से बोलते दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में रणवीर का 'सिम्बा' फिल्म वाला चुटीला अन्दाज आपको देखने को मिलेगा.