हैदराबाद :अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को पोर्नोग्राफी केस में गिरफ्तार होने के बाद जेल में हैं. इस केस से उनकी छवि के साथ-साथ उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी की छवि को भी बड़ा नुकसान पहुंचा है. लोग शिल्पा शेट्टी को भी खूब बुरा-भला कह रहे हैं जबकि मुंबई क्राइम ब्रांच को पोर्नोग्राफी केस में उनकी संलिप्तता का कोई सबूत नहीं मिला है, लेकिन लोग मामले में शिल्पा शेट्टी को भी सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं. वही, अब शिल्पा शेट्टी के समर्थन में अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने ट्टीट किया है. उन्होंने लिखा है कि हमारे देश में पुरुषों की गलती के लिए उनके साथ रह रही महिला को दोष देने का एक नेशनल गेम बना दिया गया है.
अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने किया ट्टीट दरअसल, फिल्ममेकर हंसल मेहता ने शिल्पा शेट्टी के समर्थन में एक ट्वीट किया था. जिस पर अभिनेत्री ऋचा चड्डा ने ट्टीट को रीट्वीट कर प्रतिक्रिया दी.ऋचा ने अपने ट्विटर हैंडल से किए गए एक ट्वीट में लिखा, 'हमने महिलाओं को उनकी जिंदगी में शामिल पुरुषों की गलतियों के लिए दोषी ठहराने का एक राष्ट्रीय खेल बना लिया है. इस बात की खुशी है कि वो मुकदमा लड़ रही हैं.
फिल्ममेकर हंसल मेहता ने शिल्पा शेट्टी के लिए ट्विटर पर लिखा था, 'अगर आप शिल्पा शेट्टी के लिए खड़े नहीं हो सकते तो कम से कम उन्हें अकेला छोड़ दें और कानून को अपना फैसला करने दें. उन्हें प्राइवेसी और डिग्निटी दें. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जो लोग पब्लिक फिगर होते हैं, आखिर में उन्हें खुद के हाल पर छोड़ दिया जाता है और न्याय मिलने से पहले ही उन्हें दोषी करार दे दिया जाता है'
वही मामले में लोगों ने अभिनेत्री ऋचा चड्ढा को ट्रोल करना शुरू कर दिया निश्चय पांडेय नाम के यूजर ने लिखा 'पुरुषों की सफलता में महिलाओं का हाथ होता ही है' दूसरे यूजर ने लिखा कि निकलने लगे बिल में छुपे हुए ये जानवर... आज औरत याद आ रहा... जिन लड़कियों के साथ गलत हुआ...जिनका जीवन बर्बाद कर दिया उसने वो औरत नहीं थी क्या नक्सलियों.. जब कंगना के साथ हुआ वो औरत नहीं थी क्या ??? गिरगिट तुम क्या हीरोइन बनेगी और लोगो की दिल जीतेगी जिसका दिल ही गंदगी से भरा हैं.
आ रहे ऐसे गंदे-गंदे कमेंट्स बता दें कि अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके परिवार के बारे में कुछ मीडिया संस्थाओं की रिपोर्टिंग को लेकर अभिनेत्री ने हाल ही में एक अंतरिम याचिका भी दायर की थी. उन्होंने अदालत से अनुरोध किया था कि किसी भी गलत, झूठी, दुर्भावनापूर्ण और मानहानिकारक सामग्री को प्रकाशित होने से रोका जाए. मामले में बंबई उच्च न्यायालय ने शुकवार को इस मामले में कहा कि शिल्पा शेट्टी के खिलाफ रिपोर्टिंग करने से मीडिया को रोकने का आदेश जारी करने से प्रेस को स्वतंत्रता कर प्रतिकूल असर होगा. हालांकि जस्टिस गौतम पटेल ने ये निर्देश दिए कि शिल्पा शेट्टी से जुड़े निजी व्यक्तियों के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए तीन वीडियो को हटा दिया जाए क्योंकि वो दुर्भावनापूर्ण उद्देश्य से बनाए गए हैं.
बीते दिनों राखी सावंत ने पूनम पांडे पर साधा था निशाना
बॉलीवुड की 'आइटम नंबर गर्ल' राखी सावंत ने राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी का पक्ष लेते हुए सरेआम कहा था कि लोग पहले अपने गिरेबान में झांके. वहीं, राखी के राज कुंद्रा को सपोर्ट करने के चलते सोशल मीडिया यूजर्स भड़क उठे हैं और उन्हें भद्दे-भद्दे कमेंट्स करने लगे थे. राखी सावंत की सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक वीडियो में सरेआम राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी को गलत ठहराने वालों को खरी-खरी सुना रही हैं. राखी ने एक उदाहरण देते हुए समझाया कि जिस रूप में आप खुद को बेचेंगे वैसे ही दुकान आपको खरीदेगी. राखी ने अपने इस बयान से पूनम पांडे पर जमकर निशाना साधा था.