हैदराबाद :बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा एक बेहतरीन अदाकारा है, इसमें कोई दो राई नहीं है. ऋचा कॉमेडी फिल्म से लेकर थ्रिलर फिल्म के जरिए दर्शकों व समीक्षकों का दिल जीत चुकी हैं. ऋचा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अकसर अपने फैंस के साथ अपनी वीडियो व फोटोज शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने ने बॉलीवुड की हकीकत पर अपनी बात रखी है. अभिनेत्री ने अपने इंस्टा स्टोरी के जरिए एक नोट पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के बारे में खुल कर अपनी राय रखी.
इस दौरान अभिनेत्री ने बिना नाम लिए ऋचा ने अपने अनुभव को साझा किया. उन्होंने अपने उस अनुभव के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने वह दिन भी देखें जब वह भोली थीं और लोग उनका फायदा उठाते थे.
उसने लिखा,'बॉलीवुड का काल्पनिक पता बांद्रा और गोरेगांव के बीच का है. जब यहां के लोग आपके ऐसा काम करवाते हैं तो आपके स्वास्थ्य और आपके करियर के लिए हानिकारक होता है. वे आपको बताएंगे कि वह आपके लिए कितना अच्छा है और आप उनपर विश्वास रखें, जब मैं भोली थी तो मैं उन पर विश्वास कर लेती थी.
ऋचा ने इंडस्ट्री में भाई-भतीजावाद के प्रति अपने दृष्टिकोण को साझा करते हुए अपने बयान में कुछ बाते गिनाई हैं. अपने नोट में उन्होंने जोड़ा,'कुछ प्रेस वाले इस बारे में लंबी चौड़ी बातें लिखते हैं कि कैसे भाई-भतीजावाद फिल्म उद्योग को बर्बात कर देता है, जबकि बॉलीवुड का हर बड़ा नाम पुराने ढर्रे का पालन करते हुए अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के बहाने इन लेखों को खारिज कर देता.
ये भी पढ़ें :नेहा शर्मा ने शेयर की ग्लैमरस फोटो, यूजर्स बोला- 'ये भी उतार दो दीदी'
ऋचा ने अपने पोस्ट का अंत एक बयान के साथ किया, जिसे एक चेतावनी के रूप में देखा जा सकता है. उन्होंने लिखा, 'अगर इसे ओटीटी, वीआर और भविष्य में हर चीज के हमले से बचना है, तो तेजी से सुधार करना चाहिए'
वर्क फ्रंट की बात करें तो, मार्च 2021 में ऋचा और उनके बॉयफ्रेंड अली फज़ल ने अपने प्रोडक्शन हाउस पुशिंग बटन स्टूडियो के लॉन्च की घोषणा की. निर्माता के रूप में उनकी पहली फिल्म, 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स', सुचि तलाती की तरफ से डायरेक्ट की जाने वाली है. एक्टिंग फ्रंट पर, ऋचा और अली एक बार फिर 'फुकरे 3' में स्क्रीन स्पेस साझा करेंगे.