हैदराबाद: हरियाणवी सिंगर रेणुका पंवार की पॉपुलैरिटी का ग्राफ दिन पर दिन हाई हो रहा है. 19 साल की सिंगर ने अपनी आवाज से लोगों को अपना दीवाना बना दिया है. '52 गज का दामन' गाना उनका सबसे पॉपुलर गानों में से एक है. इस गाने को अभी तक 1 बिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वहीं अब सिंगर इस पॉपुलर हरियाणवी गाने का हिंदी वर्जन लेकर आईं हैं. जिसे लेकर इन दिनों वे खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. इतना ही नहीं, रेणुका पंवार द्वारा हाल ही में शेयर किया गया एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उनके साथ जाने-माने रेसलर द ग्रेट खली नजर आ रहे हैं.
सिंगर ने हाल ही में अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके साथ मशहूर रेसलर द ग्रेट खली नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि खली टेबल पर थाप (बीट) देते नजर आ रहे हैं और रेणुका पंवार उनके थाप पर अपना मोस्ट पॉपुलर गाना '52 गज का दामन' गा रही हैं. रेणुका पंवार के इस वीडियो को फैंस द्वारा काफी प्यार मिल रहा है. वहीं रेणुका के फैंस वीडियो पर उनकी तारीफ करते थक नहीं रहे हैं.
ये भी पढ़ें :अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने अफगानिस्तान के हालात पर किया ट्वीट, कहा- उनकी विचारधारा नफरत और हिंसा की है...
बता दें कि द ग्रेट खली रेसलर से पहले पंजाब पुलिस में अधिकारी रह चुके हैं. इतना ही नहीं, वे कई बॉलीवुड-हॉलीवुड फिल्मों और टीवी शोज में नजर आ चुके हैं. वहीं रेणुका की बात करें तो '52 गज का दामन' के ओरिजनल गाने में सिंगर की जोड़ी प्रांजल दहिया के साथ खूब जमी थी. इसके अलावा रेणुका का 'चटक मटक' गाना भी काफी पॉपुलर हुआ था. इस गाने में वे हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी के साथ नजर आई थीं. रेणुका के इस गाने को भी 500 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है.
वहीं, रेणुका पंवार के दूसरे गाने का नाम 'छन छन' है. इसका म्यूजिक काफी अच्छा है. इसे लिखा है दक्ष कंबोज खेड़ा ने और गुलशन ने संगीत दिया है. इस गाने को रेणुका पंवार, केय डी और एके जट्टी पर फिल्माय गया है. इस गाने को तीन ही दिनो में करीब 10 लाख व्यूज मिल गए थे. हरियाणवी म्यूजिक को पसंद करने वाले इसे शेयर भी कर रहे हैं. रेणुका अभी तक 52 गज का दामन से लेकर चटक मटक और हरियाणवीं बीट जैसे हिट गाने दे चुकी हैं. रेणुका पंवार चटक मटक सॉन्ग में सपना चौधरी के साथ नजर आईं थीं.