मुंबई: 'नेशनल क्रश' रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) के इंस्टाग्राम पर बुधवार को फॉलोअर की संख्या ढाई करोड़ से अधिक हो गई. मंदाना ने कहा कि वह प्रसंशकों से मिले इस प्यार से अभिभूत है.
मंदाना ( (Rashmika Mandanna) ने हाल में तेलुगु फिल्म 'पुष्पा: द राईज' (Pushpa) में अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के साथ काम किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक रील पोस्ट किया है. जिसमें वह इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए केक काटती नजर आ रही हैं.
उन्होंने तस्वीर के नीचे लिखा, 'मैं भूल जाऊं उससे पहले ढाई करोड़ लोगों का परिवार, अब दो करोड़ 58 लाख लोगों का परिवार... हमने इसका जश्न मनाया. मैं आपसे प्यार करती हूं.'
25 वर्षीय अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर इस पोस्ट को साझा किया और लिखा, 'मैं आपके प्यार का जश्न हर दिन मनाती हूं, लेकिन आज खास दिन है.'