हैदराबाद :फिल्मों में अपने अभिनय से खास पहचान बनाने वाले अभिनेता रणवीर शौरी आज 48 साल के हो गए. रणवीर शौरी का जन्म 18 अगस्त 1972 को जालंधर (पंजाब) में हुआ था. रणवीर शौरी ने अपने करियर की शुरुआत साल 1997 में एक वीजे के रूप में की थी. इस दौरान उनका रुझान फिल्मों की तरफ होने लगा और उन्होंने फिल्मों में आने का फैसला लिया.
साल 2002 में रणवीर शौरी ने शशिलाल नायर द्वारा निर्देशित फिल्म 'एक छोटी सी लव स्टोरी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया. फिल्म में रणवीर के अभिनय को दर्शकों ने पसंद किया. इस फिल्म के बाद रणवीर कई फिल्मों में नजर आए, लेकिन बतौर अभिनेता उन्हें पहचान साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म 'ट्रैफिक सिग्नल' से मिली. मधुर भंडारकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रणवीर शौरी के साथ कुणाल खेमू, नीतू चंद्रा और कोंकणा सेन मुख्य भूमिका में थे.
यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही. इसके बाद रणवीर अपनी मेहनत और अभिनय की बदौलत एक के बाद एक फिल्में करते गए और सफलता की सीढ़ियां चढ़ते गए. रणवीर की प्रमुख फिल्मों में जिस्म, लक्ष्य, प्यार के साइड इफेक्ट्स, भेजा फ्राई, नो स्मोकिंग, खोसला का घोसला, आजा नच ले, सिंह इज किंग, फैशन, चांदनी चौक टू चाइना, एक था टाइगर, बजाते रहो, तितली, सोनचिरैया, अंग्रेजी मीडियम, लूटकेस आदि शामिल हैं.