हैदराबाद:इन दिनों अभिनेता रणवीर सिंह की फिल्म 83 सुर्खियो में हैं. फिल्म का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज हुआ है. जिसे सोशल मीडिया पर लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर मिले रिपॉन्स के बाद अभिनेता ने अपने फैंस के लिए पोस्ट शेयर कर धन्यवाद किया है.
अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर लिखा- पूरे देश और बाहर फिल्म के फैंस के लिए धन्यवाद, हमारी फिल्म इंडस्ट्री, मीडिया सभी क्षेत्रों और जनरेशन के लोगों ने फिल्म के ट्रेलर की काफी तारीफ की है, जिससे हम बेहद खुश हैं।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘ये सिर्फ एक फिल्म नहीं है। ये भारतीय इतिहास के उस पल के लिए शानदार श्रद्धांजलि है. जिसने ये सब बदल दिया. ये साल 1983 में भारतीय क्रिकेट टीम की एक महान उपलब्धि है कपिल डेविल्स ये लोग लीजेंड हैं और बड़े पर्दे पर उनकी प्रतिष्ठित कहानी को सिनेमाई कहानी का हिस्सा बनना मेरे लिए सम्मान की बात है.
रणवीर ने पोस्ट में आगे लिखा, ‘एक बार फिर आपके प्यार भरे संदेशों के लिए ह्दय की गहराई से धन्यवाद. कप्तान कबीर खान ने उस सपने को पूरा किया, जिसको आप सबने देखा था।’
बीते दिन रणवीर सिंह ने सोशल मीडिया पर ट्रेलर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था-'अंडरडॉग्स की सच्ची स्टोरी जो आप सोच भी नहीं पाएंगे. 83 का ट्रेलर हिंदी में रिलीज हो चुका है. यह 24 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज होगी. इसके साथ ही इसे 3डी में भी रिलीज किया जाएगा. यह 83 है.'