दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

करीना के छोटे बेटे के नाम का हुआ खुलासा, कपूर खानदान ने लगाई मुहर - तैमूर के भाई का नाम जेह

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान के पिता रणधीर कपूर ने करीना और सैफ के छोटे बेटे का नाम जेह रखा है. हालांकि अभी यह नाम हमेशा के लिए नही है.

Randhir Kapoor
कपूर खानदान ने लगाई मुहर

By

Published : Jul 10, 2021, 9:40 AM IST

Updated : Jul 10, 2021, 10:52 AM IST

हैदराबाद: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ने 21 फरवरी को अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया था. बीते दिन उनके बेटे के नाम को लेकर तमाम चर्चाएं रहीं. ऐसी खबर थी कि करीना और सैफ ने अपने लाडले का नाम रख दिया है. हालांकि फैंस सोशल मीडिया पर तैमूर के भाई के नाम की कयास लगा रहे थे. अब करीना और सैफ के बेटे का नाम सोशल मीडिया पर चर्चा में है. कहा जा रहा है कि इनका नाम कपल ने 'जेह' रखा है. घर पर सभी लोग उन्हें इसी नाम से बुलाते हैं.

एक हफ्ते पहले ही रखा हैं नाम

ऐसी चर्चा थी कि करीना और सैफ अपने छोटे बेटे को 'जेह' कहकर बुलाते हैं. पहली बार कपूर खानदान से किसी ने इस पर मुहर लगाई है. एक टीवी चैनल से बात करते हुए रणधीर कपूर ने कहा कि हां, करीना और सैफ के छोटे बेटे का नाम जेह है. नाम को कब फाइनल किया गया? इस सवाल पर रणधीर कपूर ने कहा कि 'हमने एक हफ्ते पहले ही नाम को फाइनल किया है'

ये भी पढ़ें:मणिरत्नम का वेब सीरीज 'नवरसा' का टीजर आउट, 190 देशों में दिखेंगे जीवन के नौ रस

उन्होंने बताया कि अभी बच्चे का दूसरा नाम रखा जा सकता है. वे सिर्फ प्यार से उसे जेह कहकर बुलाते हैं. गौरतलब है कि तैमूर का दूसरा नाम टिम है. जेह मूलत: लैटिन शब्द है जिसका अर्थ है ब्लू क्रेस्टेड बर्ड. वहीं पारसी में इस नाम का मतलब है To come, to bring. करीना और सैफ लगातार अपने बच्चे का नाम खोज रहे थे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने मंसूर नाम रखने पर भी विचार किया था जो कि सैफ के पिता नाम है.

प्रेग्नेंसी पर किताब

बता दें कि हाल ही में करीना अपनी प्रेग्नेंसी पर किताब लेकर आई हैं. उन्होंने एक पोस्ट कर बताया कि यह उनकी पहली और दूसरी प्रेग्नेंसी की जर्नी के बारे में है. जिनमें से अच्छे दिन और बुरे दिन थे. कुछ दिनों में वह काम पर जाने के लिए बेसब्र थीं तो कई दिन ऐसे भी बीते कि उन्हें बिस्तर से उठने के लिए संघर्ष करना पड़ा था.

Last Updated : Jul 10, 2021, 10:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details